बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त का आज जन्मदिन है बीते जमाने के मशहूर एक्टर सुनील दत्त और अभिनेत्री नरगिस के घर जन्मे संजय इस साल अपना 63वां जन्मदिन मनाएंगे। अपने अभिनय और फिल्मों के साथ ही विवादों को लेकर चर्चा में रहे संजय दत्त ने अपने करियर में कई बेहतरीन किरदार निभाए। हीरो के साथ ही अभिनेता ने खलनायक बन भी दर्शकों की तारीफें लूटीं। अभिनेता के जन्मदिन के मौके हम आपको बातएंगे फिल्मों में निभाए उनके कुछ खलनायक वाले किरदारों के बारे में –
वास्तव – फिल्म वास्तव में अपने दमदार किरदार के लिए संजय दत्त आज भी जाने जाते हैं। फिल्म का डायलॉग पच्चास तोला मां….पच्चास तोला, आज भी लोगों की जुबां पर है। इस एक डायलॉग ने ना सिर्फ अभिनेता को दुनिया भर में मशहूर कर दिया बल्कि उनकी खलनायक वाली छवि को और भी निखार दिया। फिल्म में अभिनेता ने एक खतरनाक गैंगस्टर का किरदार निभाया था, जो मजबूरी के चलते हथियार उठा लेता है।
मुसाफिर – फिल्म मुसाफिर में भी अभिनेता नकारात्मक किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म में संजय ने किलर बिल्ला का किरदार निभाया था। यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन संजय दत्त का यह किरदार काफी हिट साबित हुआ था। फिल्म के गाने के अलावा संजय के लुक और उनके डायलॉग को दर्शकों ने काफी सराहा था।