जर्सी विवाद पर KKR ने दी अपनी सफाई, कहा-निजी फायदे के लिए फैलाई गलत खबर

bhawna_ghamasan
Published on:

IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना सकी। दो बार की विजेता ने इस सीजन का अपना आखिरी मैच शनिवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ खेला। जिसमें उनको हार मिली इस हार से टीम निराश तो थी लेकिन इसके बाद एक विवाद ने भी इस टीम को हैरान परेशान कर दिया था। एक खबर ऐसी आई की केकेआर के मैनेजमेंट ने लखनऊ के कुछ फैंस को ईडेन स्टेडियम में एंट्री नहीं दी क्योंकि वह मोहन बागान की जर्सी पहने हुए थे। इस पर अब केकेआर की तरफ से सफाई आई है।

 

कोलकाता के खिलाफ लखनऊ की टीम मैरून जर्सी पहन कर मैच में उतरी थी, जो मोहन बागान की जर्सी की तरह थी। आपको बता दें, आईपीएल में लखनऊ और आईएसएल में एटिके मोहन बागान क्लब के मालिक दोनो एक ही हैं।कोलकाता के मैनेजमेंट ने अब एक बयान देकर इस बात की सफाई देते हुए कहा की उनका स्टेडियम में आने वाले फैंस की एंट्री से कोई भी ताल्लुक नहीं हैं।साथ ही बयान में कहा गया हैं की केकेआर के मैनेजमेंट को बताया गया हैं की किसी ने अपने खुद के फायदे के लिए गलत मार्केटिंग की हैं जिसे आईपीएल के रूल्स के हिसाब से आईपीएल एंटी एंबुश मार्केटिंग टीम के द्वारा रोका गया। इस बयान से पहले मोहन बागान की तरफ से भी एक बयान आया था।

 

मोहन बागान के महासचिव देवाशीष दत्त ने इस मामले पर अपनी बात रखते हुए कहा कि यह मैच मोहन बागान के समर्थकों के लिए काफी ज्यादा अहम था क्योंकि लखनऊ ने उनकी जर्सी पहनी हुई थी। उन्होंने केकेआर के मैनेजमेंट पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मोहन बागान के समर्थकों को स्टेडियम में जर्सी के कारण आने नहीं दिया था।