KKK12: बढ़ेगा डेंजर जोन, रोहित शेट्टी का अत्याचारी वीक छुटवा देगा कंटेस्टेंट्स के पसीने, देखें प्रोमो

diksha
Published on:

KKK12: स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. दो हफ्तों का सफर तो खिलाड़ियों ने मौज मस्ती के साथ तय कर लिया है. लेकिन कहा जा रहा है कि आने वाला हफ्ता जो अत्याचारी वीक होगा. खिलाड़ियों की हालत पतली करने वाला है. इस अत्याचारी वीक के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसे देख कर आप हैरान हो जाएंगे.

अत्याचारी वीक में कंटेस्टेंट एक्सट्रीम लेवल का खतरा फेस करते दिखाई देने वाले हैं. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपने अत्याचारी खेल से कंटेस्टेंट का पसीना छुटवाते दिखाई देंगे. आने वाले एपिसोड में डेंजर जोन बढ़ने वाला है. खिलाड़ियों के साथ हर टास्क में एक्सट्रीम लेवल का टॉर्चर होने वाला है.

Must Read- फिल्म शमशेरा के बारे में रणबीर कपूर ने शेयर की बातें, ओरिजिनल म्यूजिक का हिस्सा बनना है पसंद

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि खिलाड़ियों को नदी में उल्टा लटकाकर डूबाया जा रहा है. कीड़े-मकोड़े खिलाए जा रहे हैं. कंटेस्टेंट के साथ यह टॉर्चर देखकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का डायलॉग खतरा कभी भी कहीं से भी आएगा सभी को याद आने वाला है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

वीडियो की शुरुआत में सभी कंटेस्टेंट को उल्टा लटका कर पानी में डुबोया जा रहा है जिससे वह स्ट्रगल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद कंटेस्टेंट को कीड़े मकोड़े खाने का टास्क दिया गया जिसमें रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) और कनिका मान (Kanika Mann) की हालत पतली होती दिखाई दी. प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) यह कहते दिखाई दिए कि यह तो खाया ही नहीं जा सकता. मैंने खतरों के खिलाड़ी की जर्नी में आज तक ऐसा नहीं देखा. अगले टास्क में सृति झा के चेहरे को ग्लास शीट से कवर कर उसमें ढेर सारे क्रीपी क्रॉली डाल दिए गए. जिन्हें देखकर एक्ट्रेस चीखती चिल्लाती दिखाई दीं.

टास्क के दौरान निशांत भट्ट (Nishant Bhatt), रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और कनिका मान (Kanika Mann) उल्टियां करते दिखे. तो बाकी कंटेस्टेंट भी हैरान परेशान दिखाई दे रहे थे. वीडियो का प्रोमो देखकर यह कहा जा सकता है कि इस एपिसोड में कंटेस्टेंट का हाल बेहाल होने वाला है.