Kiara Advani ने खोले Sushant Singh Rajput के अनसुने राज़, बातें ऐसी कि दिल को छू जाएं

Share on:

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) आजकल अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के प्रमोशन्स में बिज़ी है। कियारा आडवाणी और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जोड़ी फिल्म ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में दिखी थी। फिल्म में उन्होंने एमएस धोनी (M.S Dhoni) की पत्नी साक्षी (Sakshi) का किरदार निभाया था और लीड रोल सुशांत सिंह राजपूत का था। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के दौरान कियारा आडवाणी और सुशांत सिंह राजपूत काफी अच्छे दोस्त बन गए थे और कियारा आडवाणी उनको अच्छे से जानने लगी थी। सुशांत सिंह राजपूत ने जून 2020 में सुसाइड कर लिए था जिससे उनकी मौत हो गई थी।

कियारा आडवाणी और सुशांत सिंह राजपूत की बातें

कियारा आडवाणी ने बताया कि औरंगाबाद में ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत से बात की थी। ‘द रणवीर शो पॉडकास्ट’ में कियारा ने बताया कि ‘हमारी शूटिंग औरंगाबाद में शुरू हुई थी और रात 8 बजे पैकअप हुआ था। सुबह 4 बजे की हमारी फ्लाइट थी। हमने सोचा चलो आज नाईट आउट करते है। इस दौरान उन्होंने बताया था की कैसे वो धोनी से मिले थे। उनकी कहानी प्रीति जिंटा के पीछे एक बैकअप डांसर से शुरू हुई, कैसे वो इंजीनियर बने और उनके पास हमेशा वो बड़ी किताबें रहती थी जिन्हे वह हमेशा पढ़ते थे।’

Kiara Advani told Sushant Singh Rajput 'someone should someday make a biopic on you', after an emotional late night conversation | Entertainment News,The Indian Express

Also Read – Oops Moment : Kiara Advani को भारी पड़ा फैशन सेंस, हुई ऊप्स मोमेंट की शिकार

पावरफुल दिमाग के थे सुशांत

कियारा ने बताया कि सुशांत काफी तेज दिमाग के थे। कियारा ने कहा कि – ‘एक दिन आपके ऊपर भी बायोपिक बननी चाहिए क्यूंकि आप बहुत ही दिलचस्प इंसान है।’ कियारा ने बताया कि सुशांत के अंदर कई सारी स्किल्स थी और वह अपनी स्किल्स को लेकर काफी जुनूनी भी थे। उन्होंने बताया कि ‘सुशांत के पास एक बुकलेट थी उसमें उन्होंने धोनी से जो भी सवाल किए उसके जवाब थे। उन्होंने धोनी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को पूरी तरह से जान लिया था।’

सिर्फ दो घंटे सोते थे सुशांत

कियारा बहुत हैरान होती कि सुशांत सिर्फ दो घंटे ही सोते थे और फिर अगले दिन टाइम से सेट पर आ भी जाते थे। वह यह मानते थे कि हमारे शरीर को सिर्फ 2 घंटे की नींद की ज़रुरत होती है। फिल्म धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी 2016 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के लिए सुशांत को बेस्ट ऐक्टर का स्क्रीन अवार्ड भी मिला था और फिल्मफेयर अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट भी किया गया था।

Also Read – Rahul Mahajan की पार्टी में नज़र आई Sushant Singh Rajput की झलक, वीडियो वायरल