Khargone: बच्चों को लेकर नदी में कूदा पिता, 2 की मौत

bhawna_ghamasan
Published on:

Khargone: खरगोन जिले से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है। शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर उमरखली रोड पर वाटर वर्क्स के समीप रविवार शाम एक पिता ने अपने तीन बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दी। इनमें से समय रहते पिता व बेटी को बचा लिया। जबकि दो बेटों की डूबने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद इलाके में सनसनी का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। चारों जनों को निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दो बेटों को मृत घोषित किया और पिता व बेटी की जान बच गई। दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

एसडीओपी के अनुसार संजय नगर बिलाल मस्जिद निवासी बिल्लू अपने तीन बच्चों 7 वर्षीय फैजल, 8 वर्षीय सुहाना और 4 वर्षीय अरहान के साथ शाम करीब 4 बजे घर से निकला था। 5 बजे के करीब स्वजन को मोबाइल पर सूचना मिली कि वह संतोषी माता की समीप कुंदा नदी में बच्चों के साथ कूद गया है।