KGF एक्टर यश ने खरीदी करोड़ों की चमचमाती Range Rover कार, कीमत उड़ा देगी होश

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 16, 2023

KGF: कन्नड़ एक्टर यश को आज कौन नहीं जानता जिन्होंने केजीएफ फिल्म में काम करते हुए लोगों के बीच में पड़ी पहचान बनाई है। केजीएफ फिल्म ने अभिनेता की जिंदगी को ही बदल दिया आज मनोरंजन जगत में उनकी एक अलग ही लोकप्रियता देखने को मिलती है दौलत और शोहरत दोनों ही मामलों में बड़े-बड़े दिग्गजों से कम नहीं पड़ने वाले यह काफी सिंपल जिंदगी जीना पसंद करते हैं।

PunjabKesari

फिलहाल यश अपनी आने वाली फिल्मों में व्यस्त है लेकिन इस दौरान उनकी कुछ वीडियो और फोटो सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने ब्लैक कलर की ब्रांड न्यू रेंज रोवर कार खरीदी है, जिसमें वह अपनी बेटी और अपनी पत्नी के साथ में नजर आ रहे हैं। इस दौरान की तस्वीरें सामने आने के बाद से ही कलाकार के चाहने वाले उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

ब्लैक कलर की शानदार रेंज रोवर कार को केजीएफ कलाकार ने खरीदा है। उसकी कीमत तकरीबन 4 करोड़ बताई जा रही है, जो कि दिखने में भी काफी अट्रैक्टिव नजर आ रही है। इतना ही नहीं इस गाड़ी के फीचर्स भी काफी दमदार है, हालांकि पहले से भी कलाकार के पास महंगे बाहर मौजूद है। वीडियो और तस्वीर में देख सकते हैं यश अपनी बीवी राधिका पंडित और बच्चों आयरा-याथर्व संग पोज दे रहे हैं।

Also Read: कलयुग में मिला कुंभकर्ण! 365 दिन में 300 दिन लेता है नींद, वजह जान चौक जायेंगे आप