कलयुग में मिला कुंभकर्ण! 365 दिन में 300 दिन लेता है नींद, वजह जान चौक जायेंगे आप

Share on:

Kalyug Kumbhkaran: रामायण तो आपने देखी होगी जिसमें आपने कुंभकर्ण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की होगी, जो कि सालों साल सोया करता था, जिसे जगाने के लिए काफी मेहनत करना पड़ती थी हालांकि यह बात रामायण की है लेकिन कलयुग में भी एक कुंभकरण सामने आया है, जो कि 1 साल में 300 दिन सोता है। दरअसल, इस व्यक्ति का नाम पुरखाराम है।

जो कि राजस्थान के नागौर जिले का रहने वाला है, जिसे एक्सिस हाइपरसोमनिया से पीड़ित (एक दुर्लभ स्लीपिंग डिसऑर्डर)  नाम आज एक अजीबोगरीब बीमारी है जिसमें साल में 300 दिन यह व्यक्ति नींद में ही रहता है। इस शख्स के इतने ज्यादा सोने के चलते अब इसकी तुलना रामायण के कुंभकरण से की जा रही है, जो सालों साल सोया करता था।

Also Read: Adipurush Movie: थिएटर में ‘बजरंगबली’ के लिए रखी गई रिजर्व सीट, पूजा-अर्चना कर फिल्म की हुई शुरुआत, देखें वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार जब यह व्यक्ति एक बार सो जाता है तो उसे उठाने के लिए काफी ज्यादा मशक्कत का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं उठने के बाद भी इस इंसान की आंखों में नींद देखी जा सकती है इस वजह से इस व्यक्ति को काफी दूर-दूर तक पहचाना जाता है और लोग इसे कुंभकर्ण के रूप में भी जान रहे हैं। अपनी एक अजीबोगरीब बीमारी से यह व्यक्ति भी काफी ज्यादा परेशान है।

अपने अजीबो-गरीब बीमारी के बारे में इस व्यक्ति ने बताया कि पहले वह 15 से 20 घंटे तक सोया करता था लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे इस के सोने के दिन बढ़ते जा रहे हैं। व्यक्ति के घरवाले उसके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। काफी जगह उपचार करवाने के बावजूद भी अब तक कोई निजात नहीं मिल पाया है।