Adipurush Movie: थिएटर में ‘बजरंगबली’ के लिए रखी गई रिजर्व सीट, पूजा-अर्चना कर फिल्म की हुई शुरुआत, देखें वीडियो

Deepak Meena
Published:
Adipurush Movie: थिएटर में 'बजरंगबली' के लिए रखी गई रिजर्व सीट, पूजा-अर्चना कर फिल्म की हुई शुरुआत, देखें वीडियो

Adipurush lord hanuman seat : सिनेमाघरों में आज साउथ स्टार प्रभास और बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष ने अपनी दस्तक दे दी है। फिल्म को शुरुआती रिस्पांस काफी शानदार मिला है। बता दें कि, रिलीज होने से पहले ही फिल्म कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि 2023 की आदि पुरुष पहली सबसे धमाकेदार फिल्म हो सकती है।

बता दें कि, 500 से 600 करोड़ के बजट में बनिया फिल्म काफी ज्यादा चर्चाओं में है। आज सिनेमाघरों में बड़ी संख्या में लोग फिल्म को देखने के लिए पहुंचे। लेकिन इस दौरान वादे अनुसार एक और काफी शानदार नजारा देखने को मिला, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है। फिल्म रिलीज से पहले ही जानकारी साझा की गई थी कि जिन भी सिनेमाघरों में आदि पुरुषरिलीज होगी। वहां पर बजरंगबली के लिए सीट को रिजर्व किया जाएगा।

https://twitter.com/shikharkashi29/status/1669540413995352065

कुछ ऐसा नजारा बड़ोदरा के थिएटर से सामने आया है जहां पर फिल्म शुरू होने से पहले भगवान हनुमान की तस्वीर को रखा गया और उसकी पूजा-अर्चना भी की गई इस दौरान की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से ही काफी ज्यादा तारी पर चल रही है। बता दें कि, आज देशभर में फिल्म ने दस्तक दी इसके बाद से ही फिल्म का रिस्पांस काफी शानदार रहा है।

Also Read: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की Naira ने पहनी रेड ड्रेस, तस्वीरें देख फैंस बोले- चंदा भी दीवाना है तेरा

इतना ही नहीं एक वीडियो तो ऐसा भी सामने आया जिसमें देखा गया कि बंदर फिल्म देखता हुआ नजर आ रहा है और लोगों ने खड़े होकर जय सियाराम के नारे लगाए हैं। इस दौरान का भी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है फिल्म आदिपुरुष काफी ज्यादा चर्चाओं में है। फिल्म की स्टोरी से लेकर वीएफएक्स सब कुछ काफी शानदार बताए जा रहे हैं।