केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- छत्तीसगढ़ को लूटा…

mukti_gupta
Published on:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल इन दिनों छत्तीसगढ़ में रविवार को एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान केजरीवाल और भगवंत मान ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी सीधा टक्कर देगी तथा भाजपा तो मैदान में ही नहीं है।

इसके साथ भगवंत मान भी बीजेपी और कांग्रेस को जमकर बरसे। उन्होंने कहा अच्छे दिन आए है या नहीं आए है, मुझे पता नहीं, लेकिन दिल्ली में सच्चे दिन जरूर आए हैं। ज जो छत्तीसगढ़ के हालात हैं, वैसे ही हालत पंजाब में थे। अंग्रेजों ने 200 साल एक साथ गुलामी दी, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने बारी-बारी से गुलामी दी, जिसके कारण अब आप की सरकार है।

सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा – आज कल डॉ रमन सिंह दिखाई नहीं दे रहे। कोई कह रहा बीजेपी ने उनका पत्ता काट दिया। किसी और को मुख्यमंत्री बनाएंगे, आने वाले चुनाव में बीजेपी भी टक्कर में नहीं है। आने वाला विधानसभा चुनाव सीधे आप और कांग्रेस के बीच में होगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को भगवान ने सब कुछ दिया जंगल, नदिया, खदान, मिनरल्स सब कुछ है। लेकिन देश में सबसे गरीब छत्तीसगढ़ है। यहां के नेता खराब है, पार्टियां खराब हैं, सब कुछ लूट लिया। उन्होंने 22 साल में 15 साल बीजेपी, 7 साल कांग्रेस दोनो में पार्टियां बदली नेता भी बदले, लेकिन हालात नहीं बदले, दोनो ने लूटा, सब मिलजुल के खाते हैं, सबका धंधा चल रहा है, लूट जारी रहेगी।

Also Read : Chaitra Navratri ke Upay : नवरात्रि पर जरूर करें ये उपाय, सभी मनोकामनाएं होगी पूर्ण, आर्थिक स्थिति में आएगा सुधार

मनीष सिसोदिया साधु है – अरविन्द केजरीवाल

इसके साथ ही केजरीवाल ने सिसोदिया पर कार्रवाई को लेकर कहा कि मनीष सिसोदिया चोर नहीं है, वह शरीफ आदमी, साधु आदमी है। इसलिए उसे जेल में डाल दिया। मोदी शर्म करो, पाप लगेगा। 18 लाख गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं सरकारी स्कूलों में, उनकी हाय लगेगी मोदी आपको। आपको घमंड हो गया है की आप भगवान बन गए हो।