बॉलीवुड पर टूटा कोरोना का कहर, विक्की कौशल के बाद कैटरीना कैफ को हुआ कोरोना

Rishabh
Published on:
Katrina Kaif-Vicky Kaushal

मुंबई: बॉलीवुड में एक के बाद एक फ़िल्मी स्टारों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें सामने आ रही है, बता दें कि अभी तक बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जिनमे आमिर खान, सतीश कौशिक, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, अक्षय कुमार , गोविंदा के बाद आज बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सोशल मिडिया अकाउंट इंस्टाग्राम की स्टोरी के जरिये दी है।

कैटरीना ने अपने पॉजिटिव होने की खबर इंस्टाग्राम स्टोरी पर देते हुए लिखा है कि -“मेरे साथ संपर्क में रहे सभी लोगों से निवेदन कर रही हूं कि वो भी अपना टेस्ट करा लें, आप सभी के प्यार और सपोर्ट की शुक्रगुजार हूं, प्लीज सेफ रहें और अपना ख्याल रखें।”

कैटरीना कैफ के पहले उनके कथित बॉयफ्रेंड एक्टर विक्की कौशल भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, और इससे पहले कोरोना ने अपनी चपेट में इंडस्ट्री के लगभग कई सितारों को अपनी चपेट में ले लिया है। जिसमे भूमि पेडनेकर और आलिया भट्ट के साथ और भी अभिनेत्रियां कोरोना पॉजिटिव है।

एक्टर विक्की कौशल हुए कोरोना पॉजिटिव-
बीते दिन सोमवार को URI के लीड एक्टर विक्की कौशल ने भी अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर इंस्टाग्राम के जरिये दी थी उन्होंने लिखा कि “सभी प्रिकॉशन्स और केयर के बावजूद भी दुर्भाग्यवश मैं कोविड पॉजिटिव हो गया हूं, सभी जरूरी प्रोटोकॉल्स को फॉलो करते हुए मैं क्वारनटीन हूं और मेरे डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाइयां ले रहा हूं।” बता दें कि एक्टर विक्की कौशल औरएक्ट्रेस कैटरीना के रिलेशनशिप के चर्चे कई दिनों से चल रहे है और दोनों को एक साथ कई बार स्पॉट भी किया गया है।