Katrina Kaif ने शादी करने के लिए Vicky के सामने रखी थी ये शर्त, आप भी जानें वजह

shrutimehta
Published on:

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को अभी ज़्यादा वक्त नहीं हुआ है। दोनों की शादी 9 नवंबर को परिवारवालों और करीबी दोस्तों के बीच हुई थी। इनकी शादी की तस्वीरों को लोगों ने काफी पसंद भी किया था। आज भी दोनों अपनी एक साथ कोई फोटो पोस्ट करते है तो लोग इनको खूब प्यार देते है। आपको बता दें कि कटरीना कैफ को शादी के लिए मनाना विक्की कौशल के लिए कोई आसान बात नहीं थी।

Also Read – सामने आया Katrina Kaif का बडा सच, Ranbir Kapoor के साथ बिताई है रातें

आपको बता दें कि कटरीना कैफ विक्की कौशल से शादी करने के लिए श्योर नहीं थीं और उन्होंने विक्की कौशल का मैरिज प्रपोजल एक्सेप्ट करने में देरी भी लगाई थी। इसकी वजह उनको दर्द देने वाले उनके ब्रेकअप्स थे, इसी वजह से वो शादी को लेकर कंफ्यूज थी। हालांकि कटरीना कैफ विक्की कौशल को पसंद ज़रूर करती थी लेकिन हां करने से पहले उन्होंने एक शर्त रखी थी और शर्त मंज़ूर होने की बाद ही उन्होंने शादी के लिए हां कही थी। यह एक ऐसी शर्त थी जिसकी इच्छा हर लड़की अपने पति से रखती है लेकिन बहुत कम लोग ही इस शर्त पर खरा उतरते है।

क्या थी कटरीना कैफ की शर्त

कटरीना कैफ ने शादी से पहले विक्की कौशल के सामने एक शर्त रखी थी। वो शर्त यह थी कि विक्की कौशल उनके परिवार को उतना ही प्यार और सम्मान दे जितना वो उनको देते है। कटरीना चाहती थी कि विक्की उनकी मां और बहनों के साथ वैसा ही व्यवहार करे जैसे वो उनके परिवार के साथ करते है। विक्की ने इस शर्त को मानने में बिलकुल भी देरी नहीं लगाई और वादा किया वो उनके परिवार का बहुत सम्मान करेंगे। शादी से पहले विक्की कटरीना से मिले भी नहीं थे लेकिन शादी में दोनों परिवारों की काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी। कटरीना ने सीधे मुंह अपनी शर्त विक्की के सामने रख दी लेकिन बहुत कम लड़कियां ऐसा कर पाती है, मगर अंदर ही अंदर यही चाहती है कि उनके परिवार को उनके पति से सम्मान मिलें।

माता-पिता का करें सम्मान

हर लड़की की यही इच्छा होती है कि जैसे वो लड़के के घरवालों को प्यार देती है वैसा ही उसके घरवालों को भी मिले। वैसे आजकल भी कई लोगों की ऐसी छोटी सोच होती है कि लड़केवालों की शादी में ज़्यादा चलती है और उनको ज़्यादा सम्मान मिलना चाहिए। जबकि सबको यह समझना चाहिए कि लड़केवाले हो या लड़कीवाले दोनों को बराबर का सम्मान मिलना चाहिए।

Also Read – Katrina Kaif को धोखा दे रहे Vicky Kaushal? सामने आई Unseen तस्वीर