बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक है। वह आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी तस्वीरें शेयर करती ही रहती है। उनकी काफी ज्यादा फैन फॉलोविंग है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। उन्होंने 2018 में रोमांटिक ड्रामा फिल्म धड़क से अपने अभिनय की शुरुआत की। जिसके बाद वह लगातार सफल होती रही है। वहीं अब इन दिनों वह अपने पिता बोनी कपूर संग अच्छा समय नहीं बिता पा रही हैं।
जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर, एक फिल्ममेकर हैं। भाई अर्जुन कपूर एक्टर हैं और छोटी बहन खुशी कपूर, अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। ऐसे में जाह्नवी का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ फिल्म में काम करना चाहती हैं और सबको उसमें कास्ट करना होगा ‘हम उस फिल्म का नाम नेपोटिज्म ही रखेंगे क्योंकि उसमें मेरा ही परिवार होगा।’
Also Read – प्रियंका चोपड़ा ने बीच पर सरेआम पति को किया लिपलॉक, देखें रोमांटिक तस्वीरें
बता दें जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अब तक 4 फिल्में की हैं और अब वह अपने अगले प्रोजेक्ट्स की तैयारी में जुटी हैं। वह जल्द ही ‘गुड लक जेरी’ में दिखाई देंगी। इसके अलावा वह करण जौहर की प्रोडक्शन फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में नजर आएंगी। जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी शानदार एक्टिंग और लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं।