कपिल शर्मा को लगी सिर में चोट! पत्नी को भी पहचानने से किया इनकार

Shraddha Pancholi
Published on:

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को आज कौन नही जनता है। सभी लोग कपिल के दीवाने है। कपिल की कॉमेडी से लेकर उनका बेबाक अंदाज सभी को बहुत पंसद आता है। फैंस कपिल के कॉमेडी शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लेकिन आपको बता दे कि आपका यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। लेकिन शो से पहले कपिल ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद सभी हैरान हो गए है। क्योंकि कपिल हॉस्पिटल में है और उनके सिर में चोट लग गई है। चलिए आपको बताते है इसके पीछे की क्या हकीकत है।

क्या कपिल के सिर में सच मे चोट लग गई है? तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नही है क्योंकि कपिल बिल्कुल ठीक है। दरअसल कपिल ने अपने शो का प्रोमो इस अंदाज में किया जिससे सभी हैरान हो गए है। क्योंकि उनके सिर पर पट्टी बंधी हुई है और वो हॉस्पिटल में है। सभी उनके होश में आने का इंतजार कर रहे थे और जब कपिल होश में आते है तो वहा मौजूद अपनी टीम को देखते है, सभी लोग कपिल को देखकर बहुत खुश है। कपिल उनके नाम लेते हैं, लेकिन पास खड़ी अपनी पत्नी को पहचानने से इनकार कर देते है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

शो में अपनी पत्नी (सुमोना चक्रवर्ती) को नहीं पहचानते हैं और बोलते है कि ये बहनजी कौन हैं? सब साथ मे बताते है कि यही उनकी पत्नी है, लेकिन तभी कपिल की डार्लिंग की एंट्री होती है। गजल (सृष्टि रोड़े) को देखकर कपिल पलग से उठकर गजल के पास चले जाते और गले लगा लेते है … फिर अर्चना पूरन सिंह कपिल की क्लास लेती हैं और कपिल अपने अंदाज में अर्चना पूरन सिंह को जवाब देते है।

Must Read- अपनी शादी में सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्स गर्लफ्रेंड को अपनी ब्राइड्समेड बनाना चाहती हैं कियारा

जी हां, कपिल ने अपने शो का प्रमोशन इस अंदाज में किया कि कपिल के फैंस देखकर डर गए। शो की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। “द कपिल शर्मा शो” 10 सिंतबर से हर शनिवार और रविवार को रात के 9:30 बजे प्रसारित होगा। कपिल शर्मा के शो का यह प्रोमो सामने आने के बाद सभी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है। लेकिन शो का धमाकेदार प्रोमो सामने आने के बाद फैंस बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।