बीजेपी नेता नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने पर कमलनाथ का बड़ा बयान कहा- ‘ये तो सिर्फ अभी ट्रेलर है, जनता…..’

Share on:

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव आने को है ऐसे में प्रदेश में चुनाव की तैयारी जोरों से चल रही है। इन तैयारियों के बीच पक्ष विपक्ष खुलकर एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ दिनों से मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बीजेपी पर लगातार आरोप लगाते नजर आए है। अब कमलनाथ ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल हो जाने को लेकर एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है।

Also read- अगर आपको भी सुबह उठते ही होता है सिर दर्द, जानें इसके पीछे का कारण

पूर्व मुखमंत्री ने कहा है कि यह तो सिर्फ ट्रेलर है। जनता को दुख पहुंचाया गया है, बीजेपी के सभी दिग्गज नेता निराश है। इससे पहले भी कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी पर निशाना साधा था। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि सीएम शिवराज किसानों से जुड़े मामलों को लेकर रोज एक नया, बिना सिर पैर का हास्यास्पद बयान देते हैं। यहीं नही सीएम शिवराज मध्यप्रदेश के बाहर कर्नाटक में झूठ बोलने बोलने पहुंच गए थे। वहीं, आगे उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता के अपमान के लिए शिवराज उनसे माफी मांगे।

भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में हुए आज एक कार्यक्रम में कमलनाथ पहुंचे। गोविंदपुरा विधानसभा सीट में 46 साल से कांग्रेस संघर्ष ही कर रही है। पर अभी तक कांग्रेस को इस सीट पर सफलता नहीं मिल पाई है। इस कारण बीजेपी के इस मजबूत इलाके पर कांग्रेस के पीसीसी चीफ कमलनाथ कोशिश में लगे हुए हैं।

बता दें कि विधानसभा चुनाव में 2018 में भोपाल के गोविंदपुरा की विधानसभा सीट पर 20 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। पर, यहां बाबूलाल गौर के बेटे बहू और बीजेपी नेता कृष्ण गौर को जीत मिली थी।