कमलनाथ ही हमारे नेता है, उन्हीं के नेतृत्व में होगा चुनाव- नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह

सीएम फेस को लेकर कांग्रेस में छिड़ी बहस। उठाए गए सवाल पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह सामने आए और बयान देकर अपनी सफाई प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में माननीय कमलनाथ जी हमारे नेता है और उन्हें के नेतृत्व में विधानसभा 2023 का हम चुनाव लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग साजिश पूर्वक मेरे बयान को मेरे उद्देश्य के विपरीत प्रस्तुत कर गलतफहमी की स्थिति फैला रहे हैं। जबकि मैंने कहा कि प्रदेश के प्रमुख नेताओं की बैठक में हम सब ने कमलनाथ जी को अपना नेता मानकर उन्हें के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की सहमति व्यक्त की है।

Congress leader Digvijay Singh slams BJP, Raises Question on NIA probe ...

सोशल मीडिया के ज़रिये दिया बयान

कमलनाथ ही हमारे नेता है, उन्हीं के नेतृत्व में होगा चुनाव- नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह

नेता प्रतिपक्ष का ये बयान सोशल मीडिया में आया उनका कहना है कि हां मैंने यह जरूर कहा था की परंपरा अनुसार ही विधायक दल की बैठक में नेता का चयन किया जाता है और किया जाना चाहिए। और अगर कोई भी दिक्कत आती है तो विधायक दल की बैठक में चुनाव किया जाता है।

उन्होंने कहा कि जब सभी ने कमलनाथ जी को अपना नेता माना है और मैंने भी माना है। फिर क्यूं इस बात को कुछ समाचार पत्रों ने तोड़ मरोड़ कर अपने हिसाब से प्रकाशित व प्रचारित किया है। मैं ऐसे किसी भी बयान का विद्रोह करता हूं जो पार्टी में दरार डालने के मकसद से उत्पन किए गए हैं।

 

Read More:लाखों में चाहते हैं सैलरी, तो ये हैं 5 बेस्ट डिप्लोमा कोर्स, बेहतरीन बन जाएगा करियर