जनसभा में इमोशनल हुए कमलनाथ, कहा -मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी संपत्ति तो आप हैं

Deepak Meena
Published on:

पांढुर्णा : लोकसभा चुनाव को लेकर बड़े नेता जनता के बीच जाकर वोट मांगने के साथ ही अपने आगे के विजन के बारे में जनता को बता रहे है। बता दें कि, मध्यप्रदेश में बीजेपी का कुनबा विधानसभा चुनाव के बाद से काफी ज्यादा बढ़ गया है। क्योंकि कांग्रेस के हजारों समर्थक और नेता बीजेपी में शामिल हो गई है, लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस मैदान में डटी है और बीजेपी का बराबरी से मुकाबला कर रही है।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी नजर प्रदेश की 29 जितने पर है, लेकिन कांग्रेस भी पूरे जोश के साथ प्रचार-प्रसार कर रही है। बता दें कि, पूर्व सीएम कमलनाथ भी जनता बीच जा रहे हैं, इस दौरान उन्हें अच्छा समर्थन भी मिल रहा है आज पांढुर्णा के गुजरी चौक पर आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री की सभा एवं रोड शो लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोग जुड़ते गये और कारवां बढ़ता चला गया।

कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे आदिवासी विधायक के घर में 3 घंटे छापा डाला, ये बिचारा क्या लेके रखेगा। घर पर इस के पास कौन सी संपत्ति है और मैं तो यह कहता हूं कि संपत्ति की बात करी तो मेरे जिंदगी की सबसे बड़ी संपत्ति तो आप लोग हैं। दूसरे जिलों में जाओ तो भ्रष्टाचार इतना है पैसे दो काम लो ये आज हाल है। छिंदवाड़ा सुरक्षित क्यों की इन्हें कमलनाथ का डर है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा जब मैं मुख्यमंत्री था तब पहली किश्त में 80 हजार के कर्जा माफ किया दूसरी किश्त शुरू थी मैं चाहता था कि किसानों के साथ न्याय हो किसानों को सही मूल्य मिले। जब मै कपड़ा मंत्री था किसानों को सही मूल्य मिले जिस के लिए कपास का भाव मैने बड़ा दिया था सब कहते थे यह तो कमलनाथ ही कर सकते है मैन कहा हा मै करता हु ओर क्यू न करूंगा।

उन्होने आगे कहा किसानों को बीज और खाद के लिए भटकना न पड़े दूसरे जिलों में जाओ तो भ्रष्टाचार इतना है पैसे दो काम लो ये आज हाल है और यहां तो डर है कमलनाथ का डर है आप सच्चाई का साथ दीजिए सच्चाई आप पहचानिए तब ही जिले वासियो का भविष्य सुरक्षित रहेंगा।

मैं फर्जी घोषणायें, गारंटी, वारंटी और झूठ बोलने पर विश्वास नहीं करता मैं तो पक्का वचन देता हूं और उसे पूरा भी करता हूं। मैं चुनाव से पहले आकर वोट मांगने वाला नेता नहीं बल्कि आपके परिवार का सदस्य हूं। पिछले 44 वर्षों से मैंने जिले के विकास में अपनी जवानी समर्पित कर दी। मैंने अपना स्वास्थ्य नहीं देखा, परिवार नहीं देखा सिर्फ छिन्दवाड़ा देखा और यहां के विकास को प्राथमिकता दी।

मेरा नाम शराब, रेत या ठेकेदार से नहीं जुड़ा, इसीलिये मैं प्रत्येक सभा में छाती ठोककर कहता हूं कि मैंने अपने जिले का नाम ऊंचा रखा है और आगे भी रहेगा। उक्त उदगार आज मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पांढुर्णा में आयोजित विशाल जनसभा में व्यक्त किये।