भोपाल। आज एमपी में बीजेपी (BJP) का एक बार फिर बिगुल बजा। जिसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) बीजेपी पर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि, हम जनादेश का सम्मान करते है, उसे स्वीकार करते है। इन परिणामों की हम समीक्षा करेंगे, मंथन, चिंतन करेंगे। साथ ही उन्होंने बीजेपी (bjp) पर आरोप दांगते हुए कहा कि, इन चुनावों में हमारा मुक़ाबला भाजपा के साथ- साथ उसके धनबल, प्रशासन के दुरुपयोग, सरकारी मशीनरी, गुंडागर्दी से भी था।
उन्होंने कहा कि, हम शुरू दिन से ही यह कह रहे थे कि भाजपा इन चुनावों में सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग कर रही है, आचार संहिता व नियमो का जमकर मज़ाक़ उड़ाया गया, ख़ूब पैसा, शराब व अन्य सामग्रियाँ बाँटी गयी, कांग्रेस के लोगों को जमकर प्रताड़ित किया गया, आतंक व भय का माहौल बनाया गया, झूठी घोषणाओं से मतदाताओं को गुमराह करने का काम किया गया। उन्होंने आगे कहा कि, मतदान वाले दिन भी जमकर बोगस मतदान, बूथ केप्चरिंग से लेकर हमारे पक्ष के मतदाताओं को मतदान करने से रोका गया, हमारे पोलिंग एजेंटो को खुलकर धमकाया गया, प्रशासन का जमकर दुरुपयोग किया गया, जमकर गुंडागर्दी की गयी। इसके बावजूद हमारी एक सीट पर विजय हुई है, पूर्व में इन चारों सीटों में से दो सीट हमारे पास थी। मै चारों उपचुनाव वाले क्षेत्र के मतदाताओं का आभार मानता हूँ।
ये भी पढ़ें – MP by-election: BJP ने उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत का मनाया उत्सव
इसके साथ ही कमलनाथ बोले मै रैगाँव की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती कल्पना वर्मा को बधाई देता हू व क्षेत्र के मतदाताओं का भी आभार मानता हूँ कि उन्होंने कांग्रेस को अपना समर्थन देकर कांग्रेस की प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाया। इन परिणामों की समीक्षा कर अब हम 2023 की चुनावी तैयारियों में जुटेंगे। प्रदेश पर लगे किसानो की आत्महत्या, बेरोज़गारी, बढ़ती महंगाई, महिलाओं पर अत्याचार, अवैध शराब से हुई मौतों, कुपोषण, शिशु मृत्यु दर, भ्रष्टाचार में शीर्ष प्रदेश के दाग को धोकर, विकास की दृष्टि से प्रदेश को देश में बनाना हमारा संकल्प है और इसी संकल्प के साथ हम जनता की अदालत में अपनी बात रखते रहेंगे। जनता के हक़ की लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे, जनता के साथ खड़े रहकर जनविरोधी नीतियो का विरोध करते रहेंगे, विपक्ष के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।