MP by-election: BJP ने उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत का मनाया उत्सव

Share on:

इंदौर, 02 नवम्बर,2021/भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि मध्यप्रदेश में एक लोकसभा व दो विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को मिली प्रचण्ड जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर उत्सव मनाते हुए, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी, तथा आतिशबाजी करते हुए ढोल ढमाके के साथ नृत्य भी किया। आपने बताया कि जनता ने कांग्रेस के भ्रामक व झूठे प्रचार को नकारते हुए, महत्व ना देते हुए, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी चौहान की सरकार पर भरोसा व विश्वास जताते हुए अपने मत का उपयोग किया।

जनता अब भ्रम में आने वाली नहीं है, प्रदेश व देश का विकास कौन कर सकता है, जनता अब यह जानने व समझने लगी है। जिस तरह भारतीय जनता पार्टी को इन उपचुनावों में जनमत मिला है, पार्टी भी जनता के इस विश्वास को हमेशा कायम रखेगी। आपने खंडवा लोकसभा, जोबट व पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव में अपने मत का उपयोग कर भाजपा को वोट देने वाले सभी मतदाताओं के प्रति आभार जताते हुए, भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं व समर्थकों के द्वारा की गई, मेहनत पर सभी को धन्यवाद भी दिया।

भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की एवं मिठाई बांटी तथा जीत की एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा, वरिष्ठ नेता प्रमोद टण्डन, दिव्या गुप्ता, मुद्रा शास्त्री, नगर महामंत्री गणेश गोयल, घनश्याम शेर, उपाध्यक्ष कमल बाघेला, नानूराम कुमावत, गोलू शुक्ला, दीपक जैन टीनू, गुलाब ठाकुर, मुकेश मंगल, कमल वर्मा, देवकीनंदन तिवारी, मनस्वी पाटीदार, प्रकाश राठौर, विजय मलानी, नासीर शाह, अनिल शर्मा, मनोज पाल, नयन दुबे, राहुल वाधवानी, गंगाराम यादव, जवाहर मंगवानी, रामदास गर्ग, ज्योति तोमर, ज्योति पंडित, कंचन गिदवानी, गोविन्दसिह पंवार, रितेश तिवारी, शैलेन्द्र महाजन, हिमांशु वर्मा, युवराज दुबे, रवि पटवारी, पुरूषोत्तम जायसवाल, प्रणव मंडल, शानू शर्मा, उमेश मंगरोला, कपिल शर्मा, दिपेश पालविया, वासुदेव पाटीदार, शेख असलम, साजिद रायल, अजय अग्निहोत्री, नंदकिशोर पहाड़िया, मोहन राठौर, पप्पी शर्मा, दिलीप माटा, सचिन जेसवानी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशियां मनाई।