डॉली चायवाला ने देशभर में फ्रेंचाइजी देने का ऐलान किया, लोगों में मची ‘होड़’, पूछा- कैसे करना है अप्लाई?

Dolly Chaiwala Viral Post: डॉली चायवाला ने अब पूरे भारत में फ्रेंचाइज़ी शुरू करने का ऐलान किया है। ठेले से लेकर प्रीमियम कैफे तक तीन मॉडल होंगे। यह भारत का पहला वायरल स्ट्रीट ब्रांड बताया गया है। सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा हुई, लेकिन यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली देखने को मिल रही हैं।

Shivam Kumar
Published:

नागपुर में लोकप्रिय चाय की दुकान चलाने वाले इंटरनेट सनसनी डॉली चायवाला (Dolly Chaiwala) ने अब पूरे देश में फ्रैंचाइज़ी के अवसर खोल दिए हैं। यह जानकारी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट @dolly_ki_tapri_nagpur पर एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सामने आई है। इस पोस्ट में बताया गया है कि अब भारतभर में डॉली फ्रैंचाइज़ी चाय की दुकानें और ठेले शुरू किए जाएंगे। फ्रैंचाइज़ी के लिए तीन विकल्प दिए गए हैं – ठेले से लेकर प्रमुख कैफ़े तक।

‘भारत का पहला वायरल स्ट्रीट ब्रांड’

इस घोषणा में डॉली चायवाला को “भारत का पहला वायरल स्ट्रीट ब्रांड” बताया गया है। डॉली चायवाला का असली नाम सुनील पाटिल है। वे तब सुर्खियों में आए जब अरबपति बिल गेट्स को उनकी टपरी पर चाय की चुस्की लेते देखा गया। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। अपने अनोखे अंदाज़, स्टाइलिश बालों और फिल्मी डायलॉग्स की वजह से डॉली ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था। अब उन्होंने अपने इस पॉपुलैरिटी को बिजनेस में बदलते हुए फ्रेंचाइज़ी मॉडल शुरू कर दिया है।

नागपुर से शुरू हुआ चाय का यह ब्रांड

डॉली चायवाला का चाय स्टॉल “डॉली की टपरी”, नागपुर के सदर बाजार में स्थित है। कहा जाता है कि इस स्टॉल से हर महीने करीब ₹1 लाख की कमाई हो रही है। अब इस स्टाइलिश चायवाले ने अपने बिजनेस को देशभर में फैलाने का फैसला किया है। उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है और यह ब्रांड अब हर शहर में अपने जैसे ठेले या कैफे खोलना चाहता है।

यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

हालांकि, सोशल मीडिया पर इस ऐलान को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा – “केवल चाय के लिए इस तरह की फ्रेंचाइज़ी में निवेश करने का बहिष्कार करें, बेहतर है कि आप खुद पर भरोसा करें या अपने नाम से बिजनेस शुरू करें, डॉली बॉली आपको कभी बाजार में लाभ नहीं देती है।” एक दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा – “क्या फ्रेंचाइज़ी वाले चाय डालते वक्त अपनी जीभ बाहर रखेंगे? अगर नहीं, तो ये डॉली चायवाले की फ्रेंचाइज़ी कैसे होगी?”