गजब! बस अपनाएं ये ट्रिक्स और फ्री में घर ले जाए Ola S1 Pro ईवी

Shivani Rathore
Published on:

अक्सर आपने देखा होगा आज के समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड काफी तेजी के साथ बाजार में बढ़ती जा रही है. वहीं इस बीच Ola S1 Pro ईवी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हां, दरअसल अगर आप नया स्कूटर खरीदने का मन बना रहे है तो यह खबर आपके बड़े काम की है. आपको बता दे कि Ola कंपनी का स्कूटर S1 Pro इन दिनों इंडिया में धूम मचा रहा है. इतना ही नहीं ये स्कूटर इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला ई-स्कूटर बन चूका है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि अब आप इस स्कूटर को बिना पैसे दिए खरीदकर इसके मालिक बन सकते है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह कैसे संभव है तो आइयें हम आपको बताते है कैसे फ्री में बने S1 pro के मालिक। दरअसल, कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल हमेशा से ही इलेक्ट्रिक व्‍हीकल को ही भविष्य बताते हैं.

OLA Electric S1 PRO

इसी कड़ी में उन्होने अब एक प्रतियोगिता शुरू की है. जिसके अंतर्गत भाविश ने अपने ट्विटर हैंडल पर ओला एस 1 प्रो (Ola S1 Pro) को फ्री में देने की घोषणा करते हुए लिखा, “कुछ नए और फनी मीम बनाने की कोशिश कर रहा हूं. ये सभी मीम पेट्रोल व्हीकल और आईसीई पर होंगे. यदि आपके पास भी कोई ऐसा ही मीम है तो शेयर करें.” उन्होंने आगे लिखा कि जो भी बेस्ट मीम होगा उन्हें ओला एस 1 प्रो स्पेशल एडिशन ईनाम के तौर पर बिल्कुल मुफ्त में दिया जाएगा.

हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब भाविश ने ऐसा ऑफर पेश किया हो, इससे पहले भी वह ऐसा ऑफर दे चुके हैं. वहीं उन्होंने ट्वीटर पर ओला एस1 एयर के साथ फोटो साझा करते हुए लिखा था इसको चला कर मजा आया, मुझे इनसे प्यार है, जुलाई में आपके पास आ रहे हैं. यानि ओला एस 1 एयर को कंपनी जुलाई में बाजार में उतार सकती है.