कमलनाथ से नाराज पत्रकारों ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया

RitikRajput
Published on:

इंदौर, 23 सितंबर 2023: आज कमलनाथ इंदौर दौरे पर है। वे सुबह 10.30 बजे इंदौर पहुंचें थे। जहां वे 10.50 बजे मंग मतंग समाज के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। बता दे कि, इस कार्यक्रम में आमंत्रण पर जब मीडिया कवरेज करने पहुंचा तो कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा मीडिया को बाहर करो… ।

वहीं कमलनाथ के सुरक्षा गार्ड ने मीडिया साथियों से धक्का मुक्की की, साथ ही कमलनाथ ने मंच से कहा में इनसे बात करने आया हु हटिए आप सब..मीडिया ने कार्यक्रम का बायकॉट किया तो कहा जिसे जाना है जाए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

मीडिया के साथियों से बदसुलूकी बर्दास्त नही की जाएगी

इसपर महासचिव इंदौर प्रेस क्लब हेमंत शर्मा ने कहा कि, मीडिया से बदसुलूकी बर्दास्त नही की जाएगी, इस कार्यक्रम में मीडिया को आमंत्रित किया गया था तभी मीडिया के साथी पहुंचे थे। मीडिया से बदसुलूकी करने वालो को माफी मांगना होगी।