इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जॉइंट रिप्लेसमेंट सेंटर का शुभारंभ, ग़रीब और जरूरतमंद मरीजों का होगा निःशुल्क ऑपरेशन

Share on:

इंदौर। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जॉइंट रिप्लेसमेंट सेंटर का शुभारंभ किया गया। इंडेक्स अस्पताल के इस सेंटर के माध्यम से आयुष्मान योजना के अंतर्गत आने वाले सभी मरीजों को निःशुल्क जॉइंट रिप्लेसमेंट की सुविधाएं मिलेगी। जॉइंट रिप्लेसमेंट सेंटर के शुभारंभ पर इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया, डायरेक्टर आर एस राणावत, जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. अजय सिंह ठाकुर, एडिशन डायरेक्टर आर. सी. यादव और चीफ कोआर्डिनेटर कोविड डॉ. दीप्ती सिंह हाड़ा उपस्थित थे। इंडेक्स अस्पताल के जॉइंट रिप्लेसमेंट सेंटर का उद्देश्य यही है कि गरीब और हर जरूरमंद मरीज को भी उच्च गुणवत्ता इलाज मुहैय्या करवाया जा सके।

इंडेक्स अस्पताल में जॉइंट रिप्लेसमेंट सेंटर के शुभारंभ पर  सुरेश सिंह भदौरिया ने कहा कि “यह सेंटर गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू किया गया है ताकि जरुरत पड़ने पर उनका भी जॉइंट रिप्लेसमेंट निःशुल्क हो सके। हमारे पास बेहतर डॉक्टर्स की टीम के साथ ही आधुनिक तकनीक भी मौजूद है, जिसका फायदा हर एक हितग्राही को मिलेगा।”

जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि “पिछले कुछ समय में यह बात सामने आई है कि जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी ने काफी उन्नति की है। यानी इस सर्जरी के बाद वे मरीज भी आसानी से चल पाते है, जिन्हें कि थोड़ा सा भी उठने-बैठने में काफी परेशानी होती थी। लेकिन जॉइंट रिप्लेसमेंट में खर्च थोड़ा ज्यादा होता है इसलिए ग़रीब वर्ग के लिए यह काफी मुश्किल हो जाता है। अब खुशी की बात यह है कि इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में जॉइंट रिप्लेसमेंट सेंटर की शुरुआत की गई है। सेंटर में अब आयुष्मान योजना के अंतर्गत आने वाले सभी हितग्राहियों को बेहतर सुविधाओं के साथ जॉइंट रिप्लेसमेंट किया जा रहा है। साथ ही जो ग़रीब वर्ग आयुष्मान योजना में नहीं आते हैं, उन्हें भी बहुत कम कीमत पर यह सुविधा मिलेगी।”

हाल ही में एक मरीज कमला देवी, जो कि पिछले कुछ सालों से चलने-फिरने में असमर्थ थी। इंडेक्स अस्पताल के जॉइंट रिप्लेसमेंट सेंटर में उनका ऑपरेशन किया गया और आज वे अच्छे से बिना दर्द के चल सकती है। कमला देवी का ऑपरेशन डॉ अजय सिंह ठाकुर और उनकी प्रशिक्षित टीम के द्वारा किया गया।