J&K: पूंछ में लगातार मुठभेड़ जारी, तीन जवान हुए घायल, एक शख्स की मौत

Share on:

श्रीनगर: जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की ओर से बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान आतंकियों से ताजा मुठभेड़ में सेना का एक जवान और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के दो जवान गंभीर घायल हो गए हैं. इस मुठभेड़ में एक आतंकी भी घायल हुआ है. बता दें कि इस सैन्‍य ऑपरेशन का रविवार को 14वां दिन है. उधर शोपियां जिले में रविवार को गोलीबारी की घटना में एक आम नागरिक की मौत हो गई. घटना दक्षिण कश्मीर के शोपियां के जैनापोरा इलाके की है. व्यक्ति की पहचान शाहिद अहमद के रूप में हुई है. अधिकारियों ने बताया कि घटना की परिस्थितियों की जांच की जा रही है और आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह भट्टा दुर्रियां जंगल में आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी करने पर दो पुलिसकर्मी, सेना का एक जवान और उनके द्वारा गिरफ्तार किए गए लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध पाकिस्तानी आतंकवादी जिया मुस्तफा घायल हो गया.