जीतू पटवारी का बड़ा दावा, कहा-CM ने भ्रष्टाचारियों को एक्सपोज करने के लिए तोमर के वीडियो किए वायरल

Deepak Meena
Published on:

MP News : नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौरा हमेशा चलता रहता है मध्य प्रदेश में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं आप सभी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं चुनाव प्रचार के दौरान भी देखने में आया था कि किस तरह से कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए नजर आए थे।

अब चुनाव संपन्न होने के बाद भी यह दौर देखने को मिल रहा है। दरअसल, कांग्रेस के कद्दावर नेता जीतू पटवारी ने रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कई तरह के आरोप लगाए और उन्होंने कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो उन्होंने ही वायरल करवाया है इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया है कि आपका मंदिर जाने से भगवान खुश नहीं होने वाले हैं।

देखा जाए तो प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान मंदिरों में भगवान के बीच दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं ऐसे में जीतू पटवारी ने इस पर भी हमला बोला हैं। जीतू पटवारी ने आज रेट माफियाओं द्वारा पटवारी की ट्रैक्टर से कुचलकर की गई हत्या को लेकर भी कहा है उन्होंने यहां तक कह दिया है कि आप जब भगवान से प्रार्थना कर रहे थे उसे समय पटवारी की जान जा रही थी।

जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का दावा कर दिया है उन्होंने कहा है कि आईबी ने अपनी रिपोर्ट में कांग्रेस को 138 सीटें दी है, वहीं मीडिया के सवाल पर पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में किसी को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया। 20 साल के मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं किया। पटवारी ने कहा कि मैं तो शिवराज जी को साधुवाद दे रहा हूं, जिन्होंने भ्रष्टाचार को सामने लाया।