MP News : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इसके बाद अब प्रदेश की कमान कांग्रेस पार्टी ने जीतू पटवारी के हाथ में सौंप दी है। शनिवार के दिन देर शाम जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बना दिया गया है।
जीतू पटवारी 19 दिसंबर को अपना पदभार ग्रहण करने वाले हैं, लेकिन इससे पहले खबर आ रही है कि वह पदभर ग्रहण करने से पहले बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन जाकर बाबा का आशीर्वाद लेंगे। 19 तारीख का जीतू पटवारी का शेड्यूल भी सामने आ गया है, जिसमें वह सुबह 9:00 बजे इंदौर से चलकर उज्जैन पहुंचेंगे।
इसके बाद में बाबा महाकाल की पूजा अर्चना और दर्शन करेंगे इसके साथ ही में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि भोपाल में दोपहर 3:00 बजे स्वागत समारोह रखा गया है। हाल ही में कांग्रेस पार्टी में जो बदलाव देखने को मिला है। इसके बाद एक यंग ब्रिगेड तैयार हो गई है।
बताते चलें कि, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीतू पटवारी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। उनके सामने भारतीय जनता पार्टी के मधु वर्मा प्रत्याशी थे। कांटे की टक्कर के इस मुकाबले में जीतू पटवारी लगभग 35000 वोट से हारे हैं, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद एक बार फिर वह चर्चाओं में है।