MP News: जीतू पटवारी को कांग्रेस में नया पीसीसी अध्यक्ष नियुक्त किया है। अब वह पूर्व सीएम कमलनाथ की जगह प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे। कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी 19 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगे। चलिए एक नजर जीतू पटवारी के शेड्यूल की तरफ डालते हैं कि वह 19 दिसंबर को कहां-कहां और कैसे-कैसे जाने वाले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पहले वह सुबह 9 बजे इंदौर से कार के द्वारा उज्जैन पहुंचेंगे और वहां भगवान महाकाल के दर्शन एवं पूजा अर्चना करने के बाद महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। फिर 11 बजे उज्जैन से प्रस्थान कर 11:30 बजे देवास पहुंचेंगे। जहां पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे 12:30 बजे देवास से प्रस्थान कर सोनकच्छ, आष्टा, सीहोर, बायपास मार्ग से होते हुए दोपहर 2:00 बजे बैरागढ़ पहुंचेंगे।
पदभार ग्रहण करने से पहले रविवार यानी कि आज जीतू पटवारी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की। जीतू पटवारी ने पीसीसी चीफ नियुक्त होने के बाद बताया, ‘हमारा चुनौती लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन करना है। कांग्रेस की विचारधारा हर किसी तक पहुंचनी चाहिए।’ इतना ही नहीं उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर राहुल गांधी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “भारत के महान लोकतंत्र के अमूल्य मूल्य और लोकतांत्रिक गरिमा की रक्षा के लिए संकल्पित हमारे मार्गदर्शक और वरिष्ठ नेता आदरणीय राहुल गांधी जी से आज मुलाकात की। मध्य प्रदेश के कांग्रेस परिवार जनों में असीम उत्साह है। हम सभी का स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद लेकर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे कांग्रेस के विचारधारा को जन्म तक पूरी शिद्दत से पहुंचाएंगे।”