देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ अपनी 5G सर्विस को भी चालू कर चुकी है। आज देश में जिओ के करोड़ों यूजर्स देखने को मिलते हैं। jio ने पहले तो फ्री में अपनी सर्विस को चालू किया। उसके बाद धीरे-धीरे jio द्वारा सभी सर्विस को पेड़ कर दिया गया। लेकिन आज भी jio की लोकप्रियता यूजर्स के बीच में काफी ज्यादा देखने को मिलती है। 5G में भी काफी अच्छा एक्सपीरियंस jio की तरफ से मिल रहा है।
रिलायंस जिओ के आज ₹26 से लगाकर ₹3000 तक के प्लान मौजूद है लेकिन आज हम आपके लिए कैसा बेसिक प्लान लेकर आए हैं जिसमें आपको आपकी सभी जरूरतों पूरा किया जा सकता है इस प्लान की कीमत ₹299 हैं जिसमें आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिल जाती है साथ ही आपको 56 जीबी डाटा दिया जाता है। यानी कि आपको डेली डाटा 2G भी मिल जाता है जो कि आपके लिए यदि आप कम यूज करते हैं तो सफिशिएंट है।
Also Read: गुटखे के पैकेट में डॉलर छिपाकर ले जा रहा था शख्स, कस्टम अधिकारीयों ने ऐसे पकड़ा, देखे वायरल वीडियो
इतना ही नहीं इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑप्शन भी दिया जाता है साथ ही आपको 100 s.m.s. डेली के हिसाब से मिल जाते हैं। इतना ही नहीं यदि आप 5G सर्विस के क्षेत्र में आते हैं तो आपका यह प्लान 5G में भी कार्य करेगा। यह प्लान जिओ का काफी ज्यादा पॉपुलर है जिसका उपयोग ज्यादातर इज्जत करते हैं। इसमें आपको जिओ की तरफ से कुछ और एप्लीकेशंस के बेनिफिट मिल जाते हैं।