सोमवार से शुरू हो रहा है जेईई मेन सेशन 2, 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवार होंगे शामिल

diksha
Updated on:

JEE Main Session 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम JEE Main 2022 के सेशन 2 का आयोजन 25 जुलाई से किया जाने वाला है. जुलाई सेशन की इस परीक्षा का आयोजन देशभर में बनाए गए 500 सेंटर पर किया जाएगा. एजेंसी की ओर से परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है.

बता दें कि दूसरे चरण की परीक्षा में 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. NTA की ओर से पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट Jeemain.nta.nic.in पर जाकर दी हुई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

Must Read- नर्मदा के निकट सैकड़ों गांवों को खतरा,ओम्कारेश्वर बांध के 14 गेट खोले

JEE Main Session 2 के लिए उम्मीदवारों की तैयारी भी आखरी चरण में चल रही है. परीक्षा एमसीक्यू फॉर्मेट में होने वाली है. इसमें इंग्लिश हिंदी सहित 13 भाषाओं में प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा 300 अंकों की होने वाली है पेपर में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स तीन सेक्शन होंगे जिनमें 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे. इस तरह से उम्मीदवार परीक्षा में अच्छा स्कोर कर पाएंगे.