JEE Main 2022: NTA ने जेईई मेन सत्र 2 के लिए फिर शुरू की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, यह है आवेदन की अंतिम तिथि

diksha
Published on:

JEE Main 2022 Session 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) के दूसरे सत्र को लेकर एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक जेईई के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वह अब करवा सकते हैं. जेईई की आधिकारिक वेबसाइट Jeemain.nta.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है.

जेईई मेन 2022 के जुलाई 17 के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जून को बंद कर दी गई थी. इसे फिर से शुरू किया गया है जिसके तहत 9 जुलाई 2022 रात 11 बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं. जेईई मेन सत्र 2 (JEE Main 2022 Session 2) का आयोजन 21 से 30 जुलाई तक किया जाएगा.

वहीं जेईई मेन सत्र 1 (JEE Main Session 1) का रिजल्ट भी जारी होने वाला है. NTA की ओर से 2 जुलाई को सभी शिफ्टों के लिए आंसर-की भी जारी कर दी है. इसके बाद से उम्मीद जताई जा रही है कि NTA की ओर से परीक्षा के नतीजे जल्द घोषित किए जाएंगे.

Must Read- CUET: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में आने वाले सवालों को लेकर स्टूडेंट परेशान, सैंपल पेपर का कर रहे हैं इंतजार

जेईई मेन 2022 सत्र 2 (JEE Main 2022 Session 2) लिए NTA की ओर से नोटिस भी जारी किया गया है. इस नोटिस के मुताबिक जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2022 एक के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान कर दिया है वह सत्र 2 के लिए उपस्थित होने के लिए अपनी पिछली लॉगइन और पासवर्ड का उपयोग करते हुए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें सिर्फ पेपर परीक्षा का माध्यम और शहर चुनकर भुगतान करना होगा.

जेईई मेन 2022 सत्र 2 (JEE Main 2022 Session 2) के लिए रजिस्ट्रेशन में किसी भी तरह की समस्या आने पर 011-40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल किया जा सकता है.