बच्चों को जापानी बुखार से बचाने के लिए “JE” टीकाकरण अभियान हुआ प्रारंभ

Share on:

इंदौर : इंदौर जिले में बच्चों को जापानी बुखार से बचाने के लिए आज से जे ई. टीकाकरण अभियान प्रारंभ हुआ। यह अभियान इन्दौर सहित प्रदेश के चार जिलों में भोपाल, सागर एवं नर्मदापुरम में शुरू हुआ। इसके पूर्व विदिशा एवं रायसेन जिले में यह अभियान शुरू हो चुका है। अब नियमित टीकाकरण में भी यह टीका दिया जाने लगा है।

“जापानी बुखार” के सर्वाधिक प्रकरण उत्तर प्रदेश से सामने आए है। मध्यप्रदेश में भी “जापानी बुखार” के प्रकरण रिपोर्ट किए जा चुके हैं। इन्दौर जिले में आज अभियान का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी एवं पार्षद पंखुड़ी जैन डोशी ने शासकीय पीसी सेठी चिकित्सालय में किया। 10 वर्षीय तनिष्क वर्मा, 04 वर्षीय भवानी वर्मा, 1.5 वर्षीय हर्षवर्धन एवं रुद्रांश को टीका लगाकर कार्ड वितरित किया गया।

सांसद लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि यह बच्चों स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इंदौर में इस अभियान के अंतर्गत अनेक निर्धारित संस्थाओं में जे.ई. का टीका प्रतिदिन निःशुल्क लगाया जाएगा। साथ ही साथ नियमित टीकाकरण दिवस के अंतर्गत सभी टीकाकरण केन्द्रों पर यह टीका लगाया जाएगा।

बताया गया कि यह रोग मच्छर जनित है, यह पक्षियों और सुअरों में होने वाली यह बीमारी मच्छरों के माध्यम से मनुष्य में आती है। यह मनुष्य से मनुष्य में होने वाला संक्रमण नहीं है। अभियान के अंतर्गत यह टीका 01 से 15 साल के आयु वर्ग के बच्चों को लगाया जाएगा, जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह जापानी दिमागी बुखार है, इससे संक्रमित होने पर बच्चे को झटके आते है, बेहोशी होती है और अत्यंत गंभीर स्थिति में मृत्यु भी हो जाती है।

इस वायरल बीमारी से बचने का सबसे सुरक्षित उपाय टीकाकरण है। प्रारंभ में सभी टीकाकरण केन्द्रों पर सामुदायिक स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा और फिर नियमित टीकाकरण सारणी में यह टीका जुड़ जाएगा। पहले टीकाकरण के माध्यम से बच्चों को 11 बीमारियों से सुरक्षा मिलती थी, जो अब बढ़कर 12 बीमारियों से सुरक्षा मिलेगी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एस. सैत्या, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता, प्रभारी अधिकारी डॉ. निखिल ओझा, जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी डॉ. मनीषा पंडित, झोनल डॉ अजय गुप्ता आदि उपस्थित थे।

सभी परिजनों से यह अपील की गयी है कि वे अपने 01 से 15 साल के बच्चों को इस बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए जे.ई. का टीका अवश्य लगवाएं। बताया गया कि यह टीका चाचा नेहरु बाल चिकित्सालय, इन्डेक्स मेडिकल कॉलेज,अरविन्दो इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल कॉलेज, पॉली क्लीनिक हुकुमचंद, पॉली क्लीनिक मल्हारगंज, पी.सी. सेठी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाणगंगा, मांगीलाल चुरिया चिकित्सालय तथा यूपीएसी अरण्य नगर में लगाये जायेंगे।