दुनियाभर में हर दिन कुछ न कुछ नई घटनाएं सामने आती रहती है. इस बीच पृथ्वी के बाहर जीवन को लेकर दुनिया के कई वैज्ञानिक दिन रात नई खोज कर रहे हैं. दूसरे ग्रहों पर जिंदगी की खोज में वैज्ञानिकों को बड़ी कामयाबी प्राप्त हुई है. जापान के वैज्ञानिकों ने वो करिश्मा कर दिखाया है, जिससे अब पृथ्वी से बाहर बच्चे पैदा करने की आशंका को नई उम्मीद को बल प्राप्त हो गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों द्वारा जब अंतरिक्ष में तकरीबन 6 वर्ष तक रखे गए चूहों के स्पर्म को धरती पर वापस लाया गया, तो उससे फिर से स्वस्थ्य चूहे पैदा हुए।।वही इस अध्ययन के साथ ही कुछ एक्सपर्ट्स ने अब दावा किया है कि लाल ग्रह मतलब मंगल पर भी इंसान बच्चे पैदा कर सकता है. कहा जाता है कि रेडिएशन के कारण डीएनए खराब हो सकते हैं तथा प्रजनन की क्षमता कम हो सकती है। मगर नए इस्तेमाल ने इस धारणा को बदल दिया है.