जम्मू-कश्मीर: डेढ़ साल बाद शुरू होगी 4G इंटरनेट सेवा

Share on:

श्रीनगर: आज के समय में इंटरनेट न हो तो क्या होगा, क्योंकि लगभग सारे काम आज इंटरनेट से जुड़ चुके है ऐसे में किसी राज्य में अगर इंटरनेट से बंद हो तो क्या होगा। जी हां जम्मू कश्मीर एक ऐसा राज्य है जहां एक दो दिन नहीं बल्कि पिछले डेढ़ साल से इंटरनेट के सेवा बंद थी, जो कि आज शुरू हो गयी है। ये बात 5 अगस्त 2019 की है जब जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द क्र विशेष राज्य का दर्जा वापस लिया गया था, तब से लेकर आज तक यहाँ की इंटरनेट सेवा सस्पेंट क्र दी गयी थी जो की आज से बहाल की जा रही है।

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर शुरू की जा रही इंटरनेट की सेवा के समंध में प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि “पूरे जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल करने का फैसला लिया गया है, बता दें कि इस वक्त जम्मू-कश्मीर में 2जी सेवा चल रही थी औ राज्य में 4जी इंटरनेट सेवा बहाली के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई थी” जिसके बाद लगभग पुरे डेढ़ साल के बाद यहाँ 4G इंटरनेट सुविधा की शुरुआत की जा रही है।

जम्मू कश्मीर में इंटरनेट न होने के कारण वहा रह रहे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पद रहा था जिसके बाद नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने इस साल जनवरी में पीएम नरेंद्र मोदी से 4जी इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग की थी। जिसके बाद आज से यह की इंटरनेट सुविधा को भाल किया जाना शुरू हो गया है और जम्मू-कश्मीर में 4G इंटरनेट पर आह्लादित उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘ देर आए दुरुस्त आए.’