जगदीप धनखड़ बने देश के नए उपराष्ट्रपति, 11 अगस्त को लेंगे शपथ

Share on:

देश में चल रहे हैं उपराष्ट्रपति चुनाव के वोट की काउंटिंग कब खत्म हो गई है. एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ चुनाव जीत गए हैं और अब वह अगले उपराष्ट्रपति होंगे. उन्हें 528 वोट मिले हैं.

उपराष्ट्रपति पद के लिए शनिवार सुबह बजे वोटिंग शुरू हुई थी जो 5 बजे खत्म हुई. के बाद 6 बजे से शुरू हुई काउंटिंग भी अब खत्म हो गई है और रिजल्ट सामने आ गया है. धनखड़ को 528 वोट मिले हैं जबकि विरोधी मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले. 15 सांसदों के वोट खारिज कर दिए गए. धनखड़ 11 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे बता दें कि वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है.

Must Read- अब स्वच्छता में सिक्सर लगाने को तैयार इंदौर, आने वाली है फाइनल रिपोर्ट