हॉलीवुड में कदम रखने जा रही जैकलीन फर्नांडिस, शेयर किया फिल्म का पहला पोस्टर

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। कभी वह अपनी तस्वीरों को लेकर तो कभी जबरदस्त फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। जैकलीन (Jacqueline Fernandez) खुद को एक्टिव रखना पसंद करती हैं। सोशल मीडिया पर वह अक्सर फैन्स संग अपने फोटोशूट्स शेयर करती नजर आती हैं। वहीं खास बात तो यह है कि एक्ट्रेस बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में कदम रखने जा रही है।

Tell it like a Woman: आलिया के बाद जैकलीन ने भरी हॉलीवुड की उड़ान, जारी किया पहली फिल्म का पोस्टर

हाल ही में उनकी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म ‘टेल इट लाइक ए वुमन’ का पहला पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर को जैकलीन फर्नांडिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें जैकलीन, मार्गेरिटा बाय, ईवा लोंगोरिया, कारा डेलेविंगने, ऐनी वतनबे, जेनिफर हडसन और मार्सिया गे हार्डेन के साथ दिखाई दे रही हैं।

Also Read – रश्मि देसाई ने क्लासिक स्लिट गाउ पहन सोशल मीडिया पर लगाई आग, फैंस पर चलाया हुस्न का जादू 

हॉलीवुड में कदम रखने जा रही जैकलीन फर्नांडिस, शेयर किया फिल्म का पहला पोस्टर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143)

फिल्म को लेकर सबसे खास बात यह है कि इसे आठ महिला फिल्म निर्माताओं द्वारा निर्देशित किया गया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ”टेल इट लाइक अ वुमन’ की पूरी टीम के साथ इस असाधारण प्रयास का हिस्सा बनकर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 8 महिला निर्देशकों द्वारा निर्देशित यह एक बेहद खास संकलन। मुझे इस स्पेशल जर्नी का हिस्सा बनाने के लिए थैंक्यू लीना यादव, जिन्होंने मेरे भाग का निर्देशन किया. मेरे निर्माताओं को भी बहुत शुक्रिया, जो इस अविश्वसनीय फिल्म के पीछे मजबूती से खड़े हैं। इसे देखने के लिए मैं अब और इंतजार नहीं कर सकती।’