जैकलीन फर्नांडीज को मिली विदेश जाने की अनुमति, कोर्ट ने दी परमिशन

Share on:

नई दिल्ली। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को बड़ी राहत मिली है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में ट्रायल का सामना कर रहीं जैकलीन फर्नांडिस को कोर्ट ने विदेश जाने की अनुमति दे दी है। जैकलीन फर्नांडिस ने एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए दुबई जाने की अनुमति मांगी थी। कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस को इजाजत दे दी है।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की आपत्तियों के बावजूद कोर्ट ने निजी स्वतंत्रता यानी पर्सनल लिबर्टी का हवाला देते हुए जैकलीन को दुबई जाने की इजाजत दे दी। ईडी ने दावा किया कि जैकलीन ने पहले भी दुबई में मां से मिलने की इजात मांगी थी जिसको कोर्ट ने खारिज कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, अब जैकलीन 27 से 30 जनवरी तक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुबई की यात्रा करेंगी।

Also Read – शाहरुख खान की फिल्म को लेकर कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान, कहा- गूंजेगा तो सिर्फ जय श्री राम, पठान तो…

जानकारी के लिए आपको बता दे कि बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar)  से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी हैं। इस मामले में ED की जैकलीन से पूछताछ जारी है। इसलिए उन्होंने कोर्ट से विदेश जाने की परमिशन मांगी थी। ईडी ने जैकलीन की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि उन्हें दुबई जाने की इजाज़त नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि वहां पर भी अपराध किया गया है, उसको लेकर जांच लंबित है।

जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने कहा कि अगर दुबई जाने की परमिशन नहीं मिली, तो उनके और पेप्सीको के बीच उनके कॉन्ट्रैक्ट पर असर पड़ेगा। जैकलीन के वकील ने कहा कि कल ही जैकलीन ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड हुई हैं अगर दुबई जाने की इजाज़त नहीं मिली तो उसका सीधा असर ऑस्कर को लेकर भी होगा। आपको बता दें कि, इससे पहले बीते वर्ष दिसंबर में भी जैकलीन ने अपने परिवार से मिलने के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगी थी। लेकिन, फिर एक्ट्रेस ने विदेश जाने की अनुमति की अपनी याचिका वापस ले ली थी।