जबलपुर : दिनदहाड़े यूनिवर्सिटी की कैंटीन में फेंके गए देसी बम, धमाके से दहला विश्वविद्यालय

ashish_ghamasan
Updated on:

Jabalpur। मध्यप्रदेश के जबलपुर में दिनदहाड़े रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी (Durgavati university) के प्रशासनिक भवन के पास स्थित कैंटीन में एक्टिवा सवार बदमाशों ने तीन बम फेके। 2 बम फटे जिसके धमाके से यूनिवर्सिटी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, धमाकों से पूरा क्षेत्र दहल उठा। इस बारदात के बाद बदमाश शहर की ओर भाग निकले।

Also Read – Breaking News : भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, टेस्ट में भी बनी नंबर-1

जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मोके पर पहुंची और कैंटीन संचालक एवं कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, इस कैंटीन का ठेका इंदौर की किसी कंपनी के नाम पर है। बम के धमाके से कैंटीन के पास रखा कुछ सामान क्षतिग्रस्त होने की भी जानकारी सामने आई है।