Weather Update: 24 घंटे में इंदौर-उज्जैन सहित यहां हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी

Share on:

मध्यप्रदेश में बारिश का कहर कई इलाकों में जारी है। लेकिन फिलहाल कुछ समय बारिश से कई इलाकों में राहत है। क्योंकि बारिश का यह सिलसिला कुछ समय से थम गया। इतने दिनों से जारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है, लेकिन अब बारिश के थम जाने से जलभराव वाले क्षेत्रों में राहत है। हालांकि इतने दिन हुई बारिश के बाद अब मौसम विभाग ने आगामी मौसम का पूर्वानुमान लगाया है।

मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटे में उज्जैन संभाग के कई जिलों में व रीवा, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, सागर, भोपाल के संभाग, नर्मदापुरम सहित कई जगहों पर व ग्वालियर-चंबल संभागों के जिलों में गरज चमक के साथ बौछार होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का ने आगामी 26-27 अगस्त को मौसम में विशेष परिवर्तन नहीं आने का अनुमान लगाया है।

Must Read- Uttarakhand : अल्मोड़ा, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और पिथौरागढ़ में फट सकते हैं बादल, चमोली में जारी है भूस्खलन

बीते 24 घंटे के मौसम का हाल

बीते 24 घंटे की अगर बात करें तो रीवा, उज्जैन, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, इंदौर व ग्वालियर, सहित चंबल, सागर, नर्मदापुरम सहित कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिन बारिश से प्रदेश को कही इलाको में राहत है। आगामी दिनों में भयंकर बारिश होने की संभावना दिखाई नही दे रही है। लेकिन तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है।

सबसे अधिक गर्म रहा सीधी

वही अगर तापमान की बात करे को प्रदेश का सबसे गर्म तापमान 33.8 डिग्री सीधी में दर्ज किया गया। तो वही 20 डिग्री से नीचे तापमान पंचमढ़ी में दर्ज किया गया।