इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक के जेनिन की मस्जिद पर किया एयरस्ट्राइक, IDF ने दी जानकारी

RishabhNamdev
Published on:

22 October 2023: इजराइल की सेना ने वेस्ट बैंक में जेनिन के अल-अंसार मस्जिद पर एयरस्ट्राइक किया है, जानकारी के मुताबिक यह हमास के लड़ाकों के कमांड सेंटर के रूप में उपयोग हो रहा था। वही इस जानकारी को इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।

इजराइल की सेना ने वेस्ट बैंक में जेनिन की मस्जिद पर एयरस्ट्राइक किया। IDF ने मस्जिद को हमास के लड़ाकों के कमांड सेंटर के रूप में उपयोग होने का दावा किया। इजराइल ने वेस्ट बैंक के जेनिन के रिफ्यूजी कैंप पर भी एयरस्ट्राइक किया। इजराइल पर हमास के बाद लेबनान की तरफ से भी हमले जारी हैं।

हिजबुल्लाह ने बताया कि 7 अक्टूबर से अब तक 14 मेंबर्स की मौत हो चुकी है। इजराइली सेना ने दावा किया है कि जंग की शुरुआत से अब तक हमास के 550 रॉकेट मिसफायर हुए हैं। इजराइली सेना ने दावा किया है कि इन रॉकेट्स से काफी नुकसान हो रहा है.

इजराइल और लेबनान के बीच तनाव बढ़ रहा है

इजराइल ने लेबनान बॉर्डर पर भी एयरस्ट्राइक किया। इजराइल-लेबनान बॉर्डर पर तनाव बढ़ रहा है, और इजराइली सेना ने दावा किया है कि इसके पीछे हमास का हाथ है। अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने लेबनान के कार्यवाहक PM से बात की और चिंता व्यक्त की है कि तनाव लेबनान के लोगों पर भी असर डाल सकता है।