जिंदा है पूनम पांडे? मौत के 24 घंटे बाद भी नहीं मिला शव, कल से बंद है मां-बहन का फोन

Shivani Rathore
Published on:

Poonam Pandey Passed Away : बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली पूनम पांडे के निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड सदमें में है। अचानक मिली पूनम पांडे की मौत की खबर ने सबको शोक में डूबा दिया है। इस बीच बोल्डनेस क्वीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि क्या पूनम पांडे अभी भी जिन्दा है? उनके मौत की खबर मिले लगभग 24 घंटे हो चुके है परन्तु अभी तक पूनम पांडे का शव नहीं मिला है। आखिर कहां है पूनम का शव ये बेहद चौंकाने वाला सवाल है?

परिवार वाले नहीं उठा रहे फोन

बता दे कि सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित पूनम की मौत की खबर मिलने के बाद से जांच में जुटी टीम उनका शव देखने के लिए काफी समय से जुटी हुई है परन्तु उनके परिवार वाले कोई भी फोन नहीं उठा रहे है। वहीं मां विद्या पांडे और बहन श्रद्धा पांडे का फोन भी बंद बताया जा रहा है। ऐसे में कई सवाल मीडिया वाले उठा रहे है कि आखिर पूनम पांडे का शव है कहा? कही जिंदा तो नहीं है पूनम पांडे?

मीडिया रिपोर्ट में दावा

खबरों के बाद मीडिया रिपोर्ट्स के द्वारा दावा किया जा रहा है कि पूनम पांडे का शव उनके पैतृक गांव यूपी के कानपूर में है और वहीं से अंतिम संस्कार किया जाएगा। लेकिन कानपूर से अभी तक इससे जुड़ी कोई भी खबर अभी सामने नहीं आई है। बता दे कि पूनम पांडे का परिवार मूल रूम से यूपी का रहने वाला है परन्तु कई सालों से वे मुंबई में शिफ्ट हो चुके है। ऐसे में अचानक पूनम पांडे का गांव जाना और वहां उनके अंतिम संस्कार की बात लोगों को हैरान कर रही है।

बॉडीगार्ड अमीन खान का बयान आया सामने

पूनम पांडे के निधन के बाद से अब तक उनके परिवार की तरफ से तो कोई बयान जारी नहीं हुआ है परंतु कई सवालों के बीच बीते 11 सालों से पूनम पांडे के साथ काम कर रहे उनके बॉडीगार्ड अमीन खान का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि मुझे इस बात पर बिल्कुल विश्वास नहीं है कि पूनम हमारे बीच नहीं रही और मैं उसकी बहन तक पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं जो मुझे जवाब नहीं दे रही हैं. मैं मीडिया के माध्यम से उनकी मौत के बारे में पढ़ रहा हूं. हाल ही में ‘मैं उन्हें 31 जनवरी को फीनिक्स मिल में रोहित वर्मा के लिए एक फोटो शूटके लिए लेकर पहुंचा था. फिलहाल मुझे परिवार के जवाब मिलने का इन्तजार है.