क्या मां बनने वाली हैं ‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या? एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया ये वीडियो

pallavi_sharma
Published on:

श्रद्धा आर्या टीवी इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस हैं.  श्रद्धा को लोग काफी पसंद करते हैं. एक्ट्रेस भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए आए दिन मज़ेदार वीडियो और रील्स शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही में श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर पहले तो आप एक्साइटेड हो जाएंगे और एक्ट्रेस को मुबारकबाद देखने की सोचेंगे. लेकिन अगले ही पल श्रद्धा कुछ ऐसा करेंगी कि आपको हंसी आ जाएगी. वीडियो में ऐसा क्या है हम आपको बताते हैं.

 

Also Read – तेल की कीमतों पर आज भी राहत, यहां सिर्फ 84.10 रुपये में मिल रहा पेट्रोल, जानें डीजल के रेट्स

क्या श्रद्धा देने वाली हैं गुड न्यूज?
दरअसल, एक्ट्रेस ने इंस्टा पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनका बेबी बंप नज़र आ रहा है और वो अपने बेबी बंप को बड़े प्यार से सहला रही हैं. वीडियो में दिख रहा है एक्ट्रेस शीशे के सामने खड़ी हैं और अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. लेकिन तभी श्रद्धा अपने पेट पर हाथ मारती हैं और पेट अंदर कर लेती हैं. ये देखकर आप जरूर चौंक जाएंगे.असल में श्रद्धा प्रेग्नेंट नहीं हैं, बल्कि उनके पेट में ब्लोटिंग हो रही थी. ये फनी वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस खुद बताया है कि ब्लोटिंग की वजह से उनका पेट ऐसा हो गया था. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘नहीं मैं फैट नहीं हूं, मैं ब्लोटेड हूं’. श्रद्धा के इस वीडियो को देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. कुछ सेलेब्स ने भी श्रद्धा के पोस्ट पर कमेंट किया है.

 

 

बता दें श्रद्धा आर्या आज घर-घर में एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं. ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता अरोड़ा की भूमिका निभा रहीं श्रद्धा पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी कमाल की है. अभी हाल ही में खबरें आई थीं श्रद्धा डांसिंंग रिएलिटी शो ‘झलक दिख ला जा’ में नज़र आने वाली हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने साफ कर दिया कि वो शो का हिस्सा नहीं बन रही हैं.