IPL 2023: आईपीएल में हर दिन कोई ना कोई बड़ा कारनामा देखने को मिलता ही रहता है। गुरूवार को भी एक ऐसा ही बड़ा नजारा देखने को मिला। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के मध्य खेले गए टूर्नामेंट में 21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने एक बड़ा करतब कर दिखाया हैं। इस भिड़ंत में राजस्थान ने विजय प्राप्त की।
भारतीय क्रिकेट के चमकते स्टार यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के विरुद्ध आईपीएल मैच में 47 बॉल पर नाबाद 98 रन बनाने के बाद कहा कि उनके छोटे से करियर में यह उनकी सबसे स्मरणीय पारी है जिसे वह लंबे अरसे तक याद रखेंगे। जायसवाल ने अपनी इस बेहतरीन पारी के बीच 13 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी करके आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड बनाया। उनकी इस पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने यह मुकाबला सरलता से नौ विकेट से जीता।
क्या है ये रिकॉर्ड
वहीं इसी के साथ इस टूर्नामेंट में लक्ष्य को पूरा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, यशस्वी जयसवाल ने इस टूर्नामेंट में केवल 13 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। जोकि IPL हिस्ट्री का सबसे तेज अर्ध शतक है। इस भिड़त में उन्होंने 47 गेंदों पर नाबाद 98 रन की पारी खेली, जिसमें उनके बैट से 12 चौके और 5 आसमान को छूने वाले छक्के भी देखने को मिले।
IPL हिस्ट्री में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड
IPL हिस्ट्री में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अभी तक KL राहुल और पैट कमिंस के नाम था। केएल राहुल ने सन 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध हुए टूर्नामेंट में केवल 14 बॉल में अपनी पचासवीं हाफ सेंचुरी पूरी कर ली थी। वहीं, पैट कमिंस ने सन 2022 में 14 बॉल के भीतर यह कारनामा कर के दिखाया था। इस मैच में KKR और MI की टीम आमने सामने थीं।
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और कायरन पोलार्ड ने यह करतब 17 बॉल में किया है। वहीं युसूफ पठान ने इस करतब को करने के लिए 15 बॉल का शानदार सामना किया था।