प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा प्रभाव, अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Updated on:

MP Weather: प्रदेश में बीते दो दिनों से भारी उमस और तपती गर्मी का सिलसिला जारी है। लेकिन एक बार फिर मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने के साथ मध्यप्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में मामूली बारिश की आशंका भी जताई गई है। इसके बाद 15 मई से तेज गर्मी बढ़ने अंदेशा जताया जा रहा है।मौसम विभाग के जारी अनुमान के मुताबिक आगामी एक दो दिनों में टेंपरेचर में वृद्धि रिकॉर्ड होगी, तो वहीं राजधानी भोपाल में आज मौसम का मिला-जुला प्रभाव देखने को मिलेगा। साथ ही साधारण छिटपुट के साथ टेंपरेचर में भी बदलाव के आसार है। आज इंदौर की बात करें तो यहां का टेंपरेचर 39 डिग्री तक पहुंच सकता है।

यहां हो सकती है आज बारिश

MP Weather Big Alert 09 April 2023: तेज हवा के साथ बारिश होगी बारिश, तापमान में आएगी गिरावट, IMD ने दी ओले गिरने की चेतावनी | MP Weather Big Alert 09 April

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज शुक्रवार को MP में साइक्लोन के सक्रिय होने के चलते कुछ जिलों में मामूली वर्षा की सम्भावना जताई गई है। आज रीवा संभाग के अतिरिक्त जबलपुर, निवाड़ी, अनूपपुर, सागर, शहडोल, टीकमगढ़, छतरपुर, सिवनी, ग्वालियर, रायसेन, नर्मदापुरम, विदिशा, नीमच और मंदसौर में साधारण बारिश हो सकती है, तो वहीं सिवनी ऐसा शहर है जहां ओलावृष्टि के साथ-साथ आंधी और तेज हवा भी चल सकती है।

Also Read – इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, पॉजिटिव एनर्जी का होगा संचार, बनेंगे रुके हुए सभी कार्य

यहां हो सकती है आज बारिश

MP Monsoon 2022 Madhya Pradesh weather rain alert in Indore Bhopal Jabalpur Gwalior Chambal mpap | MP Monsoon: मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक, इन जिलों में आज होगी बारिश | Hindi News, Madhya Pradesh

मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज शुक्रवार को MP में साइक्लोन चक्र के सक्रीय होने के चलते कुछ जिलों में मामूली बारिश की आशंका व्यक्त की गई है। आज रीवा संभाग के अतिरिक्त जबलपुर, निवाड़ी, अनूपपुर, सागर, शहडोल, टीकमगढ़, छतरपुर, सिवनी, ग्वालियर, रायसेन, नर्मदापुरम, विदिशा, नीमच और मंदसौर में हल्की बारिश हो सकती है, तो वहीं सिवनी ऐसा शहर है जहां ओलावृष्टि के साथ-साथ आंधी भी चल सकती है।

यहां हीट वेब का रहेगा असर

Heat Wave: लू या हीट वेव क्या है? गर्मी में बाहर निकलते समय इन बातों का रखें ध्यान - What is heat wave IMD weather forecast summer Max Temperature 40°C - GNT

दरअसल साफतौर पर ग्वालियर संभाग के साथ छतरपुर, भिंड, मुरैना, नौगांव, खजुराहो, पन्ना में गर्मी का प्रभाव तेज तो इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर में प्रभाव थोड़ा कम रहेगा। हालांकि 15 मई से 10 जून के मध्य तेजी से टेंपरेचर बढ़ेगा और नौतपा तपने के आसार हैं।