IPL 2022 : कोहली ने जड़ी फिफ्टी, खुशी से यूं झूम उठी अनुष्का..

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : अपनी धासू पारी से सबसे दिल पर राज करने वाले बल्लेबाज ‘विराट कोहली’ ने IPL 2022 के 43वें मुकाबले में आख़िरकार वही कर दिखाया जिसका इन्तजार क्रिकेट प्रेमियों को काफी समय से था और यह इन्तजार की घड़ी आखिर आज समापत हो ही गई।

जी हाँ, आपको बता दे विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहला अर्धशतक लगाकर फैंस का दिल जीत लिया। बताया जा रहा है यह अर्धशतक कोहनी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगाया और वह 53 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुए।

must read : Google Chrome में आ रही दिक्कतें, रहें सावधान हो सकता है डिवाइस हैक

इस दौरान एक दिलचस्प सीन मैदान के स्टेडियम में देखने को मिला। जी हाँ आपको बता दे कोहली के अर्धशतक मारते ही पूरा स्टेडियम तो ख़ुशी से झूम ही बैठा पर इस दौरान स्टैंड में बैठीं विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) भी चिल्लाने से अपने आप को नहीं रोक पाई और वह भी खुशी से चिल्लाती हुई पति को चीयर करती दिखाई दीं।

must read : Corona: फिर बढ़ रही कोरोना की दहशत? नए मामलों में आ रही तेजी

दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी RCB की शुरूआत अच्छी नहीं रही. बता दे कि कप्तान फाफ डु प्लेसिस बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। लेकिन, विराट कोहली (Virat Kohli) ने विस्फोटक  बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों का सामना किया और शानदार अर्धशतक जड़ा. विराट कोहली की इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 1 शानदार छक्का आया है। उनकी इस शानदार पारी से खुश फैंस सोशल मीडिया के जरिए  उन्हें ढेर सारी बधाईयां भी दे रहे हैं।