IPL 2022: IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 15 वें सीजन का आगाज जल्द ही होने वाला हैं। ऐसे में RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल RCB को अपना नया कप्तान नियुक्त करना था जिसे अब नियुक्त कर दिया गया हैं।
आपको बता दे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली कई सीजन से RCB की कमान संभाले हुए थे। लेकिन पिछले साल ही उन्होंने कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया था। जिसके बाद से लगातार RCB नया कप्तान तलाशने की कोशिशों में जुटी थी।
must read: इतना शानदार है Realme C35 स्मार्टफोन, ये है फीचर
अब आखिरकार RCB को अपना नया कप्तान मिल ही गया। जिसकी घोषणा एक बड़े इवेंट के द्वारा की गई। आपको बता दे RCB की कमान अब दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस(Faf du Plessis) के हाथों में दे दी गई हैं।
The Leader of the Pride is here!
Captain of RCB, @faf1307! 🔥#PlayBold #RCBCaptain #RCBUnbox #ForOur12thMan #UnboxTheBold pic.twitter.com/UfmrHBrZcb
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 12, 2022
RCB के इससे पहले 6 कप्तान रह चुके हैं। और अब फाफ डु प्लेसिस RCB के सातवें कप्तान बना दिए गए हैं। डुप्लेसिस से पहले टीम के कप्तान विराट कोहली थे। इसके अलावा अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, शेन वॉटसन, केविन पीटरसन और डेनियल विटोरी भी टीम की कमान संभाल चुके हैं। लेकिन हैरानी की बात ये हैं कि इतने दिग्गज खिलाड़ियों की कप्तानी में भी RCB अभी तक IPL का कोई ख़िताब नहीं जीत पाई हैं। तो अब सवाल यही खड़ा होता हैं कि क्या फाफ डु प्लेसिस RCB को खिताब दिलाने में कामयाब होंगे हैं, क्या डु प्लेसिस अभी तक बना हुआ ये रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं। देखना दिलचस्प होगा।
वहीं अब तक सबसे ज्यादा मैचों में टीम का नेतृत्व करने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हैं। जिन्होंने अब तक 140 मुकाबलों में टीम का नेतृत्व किया हैं। जिसमें से RCB ने 64 मैच जीते हैं। और 69 मैचों में हार का सामना करना पड़ा हैं। वहीं 3 मैच टाई रहें जबकि 4 मैचों का नतीजा नहीं निकला।
सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत के रिकॉर्ड की बात करें तो इस मामले में दिग्गज पूर्व भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले सबसे आगे हैं, जिन्होंने RCB के लिए 35 मुकाबलों में कप्तानी की। जिसमें से 19 में जीत और 16 मुकाबलों में हार मिली। इनका जीत प्रतिशत 54.28 रहा जो RCB के अभी तक के कप्तानों में सबसे ज्यादा रहा।