International Yoga Day : देशभर में आज अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। बता दे कि इस बीच सूरत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। योग दिवस के मौके पर गुजरात के सूरत में लगभग सवा लाख लोगों ने एक साथ योग करके ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाकर इतिहास रच दिया है। इस खास मौके पर CM भुपेंद्र पटेल भी सूरत के डुमास इलाके में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल हुए। बता दे कि राज्य के 72,000 जगहों में आयोजित योग दिवस समारोह में 1.25 करोड़ लोग शामिल होने पहुंचे थे।
Also Read : International Yoga Day 2023: योग से खुद को फिट रखती है बॉलीवुड की ये हसीनाएं, फैंस को ऐसे करती है मोटिवेट
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनते ही सीएम पटेल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने योग को पूरी दुनिया में मशहूर किया है। इसी को ध्यान में रखते हुए गुजरात में 1.25 करोड़ लोगों ने योग दिवस समारोह में हिस्सा लिया और सूरत में एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने एक साथ योग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
https://twitter.com/AHindinews/status/1671378612505722884?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1671378612505722884%7Ctwgr%5E490f95fd58b59089c3a1ea939737df9bee3d4f89%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Findia-news%2Fgujarat-surat-sets-new-guinness-world-record-on-yoga-day-state-home-minister-gave-the-information-2023-06-21
योग दिवक्स पर रिकॉर्ड बनने की ख़ुशी जाहिर करते हुए सीएम पटेल ने कहा कि योग के लिए 21 स्टूडियों भी खोले जाएंगे। बता दे कि राज्य योग बोर्ड के द्वारा लगभग 5000 प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण ले चुके है। बताया जा रहा है कि गुजरात सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ख़ास बनाने के लिए 75 खास जगहों का चयन किया। इन जगहों में साबरमती रिवरफ्रंट, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, कक्ष का सफेद रण और मोढेरा सूर्य मंदिर शामिल है।
Also Read : सलमान खान पर महिला ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- मुझे कुत्तों की तरह….जानें आखिर कौन है ये ‘वायरल भाभी’