आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आज प्रातः काल शहर की विभिन्न क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य, वर्षा के जल जमाव स्थानों के साथ ही मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पर अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी, महेश शर्मा, नरेश जायसवाल, पराग अग्रवाल एवं अन्य झोनल अधिकारी अन्य उपस्थित है।
आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा प्रतिदिन प्रात काल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई कार्य के साथ ही निर्माण कार्य के निरीक्षण के क्रम में आज खजराना चौराहा पर निर्माणाधीन ब्रिज एवं सर्विस रोड के निर्माण के संबंध में निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान खजराना चौराहे क्षेत्र में निर्माणाधीन सर्विस रोड एवं चैंबर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।
इसके पश्चात आयुक्त श्री वर्मा द्वारा खजराना चौराहे से खजराना गणेश मंदिर होते हुए जमजम चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण कार्य एवं निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आयुक्त वर्मा द्वारा जमजम चौराहा से स्टार चौराहा एडवांस्ड अकैडमी स्कूल होते हुए निपानिया चौराहा तक सड़क निर्माण के संबंध में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टार चौराहा व अन्य स्थानों पर जहां पर वर्षा जल का जमाव होता है उनका निरीक्षण कर पानी के निकासी के संबंध में भी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आयुक्त वर्मा द्वारा खजराना क्षेत्र में स्थित एमजीएम स्कूल मैं बनाए गए मतदान केंद्र के साथ ही निपानिया स्थित मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान आवश्यक, पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के जोनल अधिकारी को निर्देश दिए गए।