इंदौर जिले की 20 ग्राम पंचायतों में जल्द लगेंगे ‘उद्योग’

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : इंदौर जिले की उद्योग विहीन 20 ग्राम पंचायतो में शीघ्र ही उद्योग लगेंगे। इन ग्राम पंचायतो में उद्योग लगाने के लिए जिले के 22 युवाओं ने आवेदन दिए हैं। इन उद्योगों के लगने के पश्चात इंदौर ऐसा जिला हो जाएगा जिसकी सभी ग्राम पंचायतो में लघु, मध्यम, कुटीर तथा ग्रामोद्योग प्रकार के उद्योग हो जाएंगे।

उद्योग विहीन ग्राम पंचायत में उद्योग लगाने के संबंध में उद्योग विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के संबंध में आज यहां कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन और जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एस एस मण्डलोई भी मौजूद थे।

बैठक में बताया गया कि उद्योग लगाने के इच्छुक युवाओं को जिला उद्योग केंद्र द्वारा लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही उन्हें अन्य तकनीकी और जरूरी सहयोग भी दिया जा रहा है। युवाओं को उद्योग लगाने के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। शासकीय योजनाओं के अंतर्गत लोन उपलब्ध कराने के लिए ऋण प्रकरण तैयार कर लिए गए हैं।