सतना में इंदौरी पोहे की धूम, MBA ग्रेजुएट रमेश ने नौकरी छोड़ ऐसे की थी स्टार्टअप की शुरुआत

Shivani Rathore
Published on:

Success Story : आमतौर पर आप सभी जानते है कि इंदौर ने स्वच्छता के साथ-साथ लजीज व्यंजनों के मामले में भी अपनी अलग ही पहचान बना रखी है. खाने-पीने के शौकीन लोग यहां दूर-दूर से आते है. इस बीच आपको बता दे कि कभी इंदौरी पोहे के शौकीन रहने वाले MBA ग्रेजुएट रमेश ने पहले तो इंदौर के पोहे को खूब चखा उसके बाद उसको बनाने का तरीका सीख लिया और अब उसी का स्टार्टअप शुरू कर सतना में हर किसी को इंदौरी पोहे का दीवाना बना दिया है.

यहां MBA ग्रेजुएट का Startup मचा रहा धूम

जी हाँ, दरअसल प्रसिद्ध इंदौरी पोहा इन दिनों सतना में धूम मचा रहा है. बताया जा रहा है कि सतना के रमेश को इंदौरी पोहा बहुत पसंद था उसके बाद उसने इस स्टार्टअप को शुरू करने का मन बनाया. रमेश ने पढ़ाई पूरी करने के बाद कई निजी कंपनियों में नौकरी की, लेकिन उसका गुजारा नौकरी से मिलने वाले वेतन से नहीं हो रहा था. ऐसे में जब उसने नौकरी छोड़ इंदौरी पोहे का स्टार्टअप शुरू किया तो सफलता उसे बड़ी ही आसानी से मिल गई और उसका बिजनेस चल उठा.

यहां MBA ग्रेजुएट का Startup मचा रहा धूम

आपको जानकरी हैरानी होगी की कभी एक प्लेट पोहे खाने वाले रमेश ने शहर के अस्पताल चौक में एक ठेले पर इंदौरी पोहे की दुकान शुरू कर दी. यह दुकान करीब 1 साल पहले रमेश ने खोली थी और आज शहर में उसकी 3 इंदौरी पोहे की दूकान हैं. खास बात यह है कि जो भी सतना में रमेश के ठेले पर बनने वाले इंदौरी पोहे खाता है वह उसका दीवाना हो जाता है.

यहां MBA ग्रेजुएट का Startup मचा रहा धूम

मात्र 15 रुपए है एक प्लेट कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक रमेश ने सतना में इंदौरी पोहे की एक प्लेट की कीमत मात्रा 15 रुपये रखी है. इसके साथ ही रमेश अच्छी क्वालिटी के साथ भरपेट पोहा क प्लेट में देते है. रमेश कुशवाहा बताते है कि, एक दिन में लगभग 600 प्लेट पोहा रोज बिक जाता है, जिसके लिए 22-23 किलो से अधिक का पोहा प्रतिदिन बनाना पड़ता है.

यहां MBA ग्रेजुएट का Startup मचा रहा धूम

पार्सल सुविधा भी है उपलब्ध
रमेश ने बताया कि जो भी सतना में इंदौरी पोहे का शौकीन है वह मेरे ठेले से घर के लिए पार्सल भी ले जाते हैं.