ब्रिक्स देशों की यूथ समिट के लिए इंदौर के ‘प्रखर दवे’ का चयन

Shivani Rathore
Published on:

रूस के उल्यानोवस्क (Ulyanovsk) शहर में आयोजित होने वाली ब्रिक्स 2024 यूथ समिट में भाग लेने 15 सदस्यीय भारतीय दल रूस पहुंच चुका है। इस दल का चयन भारत सरकार के खेल एवं युवक कल्याण मंत्रालय द्वारा किया गया है जिसमें इंदौर के प्रखर दवे मध्यप्रदेश से एकमात्र प्रतिनिधि होंगे।

22 जुलाई से 26 जुलाई तक आयोजित होने वाली इस समिट में ब्रिक्स देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस यूथ समिट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युवा नीति, टेक्नोलॉजी,खेल एवं स्वास्थ्य आदि विषयों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। ब्रिक्स देशों के युवक कल्याण मंत्रालय के मंत्री भी इस बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं ।

प्रखर दवे, इंदौर में आयोजित होने वाले lit चौक आयोजन के एक मुख्य सदस्य हैं व मृत्युंजय भारत न्यास के माध्यम से कई गतिविधियों का संचालन करते हैं। साथ ही एक युवा उद्यमी व युवा मामलों के अच्छे जानकार हैं। एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय संगठन की इस यूथ समिट में देशभर के 15 युवाओं में मध्यप्रदेश के प्रखर का चयन प्रदेश के लिए भी गौरव का विषय है।