इंदौर को क्लीन, ग्रीन और सोलर सिटी भी बनाएंगे – प्रमुख सचिव संजय दुबे

Deepak Meena
Published on:
इंदौर : शहर को सोलर सिटी बनाने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार इंदौर स्मार्ट सिटी सभागार में महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे, इंदौर संभागायुक्त माल सिंह, मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर, कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त हर्षिका सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह, मप्रपक्षेविविकं के निदेशक पुनीत दुबे, सचिन तालेवार, सुनील पाटौदी, शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा आदि उपस्थित हुए।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया की इंदौर सोलर सिटी बने इसको लेकर हम प्रतिबद्ध थे। इसकी घोषण पूर्व में ही हम कर चुके है लेकिन अब क्लीन सिटी ग्रिन सिटी अब सोलर सिटी भी होगी इस दिशा में बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहे है। इसके लिए आज एनर्जी डिपार्टमेंट संजीव दुबे जी सहित इंदौर से सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर टाइम टेबल तय कर लिये गया है इंदौर में अधिक से अधिक सोलर और ग्रीन एनर्जी का प्रयोग बढ़े इसके टार्गेट्स हमने एनर्जी डिपार्टमेंट के साथ बेठकर तय किए है इंदौर की आदत है जो लक्ष्य लेती है उसको पूरा करती है मुझे विश्वास है कि हमारा बहुत सारा उपयोग ग्रीन एनर्जी में कन्वर्ट होने वाला है।
महापौर भार्गव ने कहा कि शहर को सोलर सीटी बनाने के लिये नगर निगम द्वारा प्रथम चरण में 22 झोन की 22 कालोनियों के समस्त मकानो तथा द्वितीय चरण में 85 वार्डो की 85 कालोनियों में सोलर सिस्टम लगाने के लिये निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसके लिये कालोनियों के रहवासी संगठनो के साथ बैठक की जावेगी तथा उनको सोलर उर्जा से होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी दी जावेगी तथा सोलर सिस्टम लगाने के लिये जागरूक किया जावेगा। इसके साथ ही शहर के शासकीय भवनो पर सोलर सिस्टम लगाने के लिये कार्यवाही की जावेगी। महापौर भार्गव ने यह भी बताया कि सोलर सिस्टम लगाने में नागरिको को वित्तीय सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए, नागरिको को फायनेंस की सुविधा हेतु भी प्रस्ताव रखा गया।
प्रमुख सचिव संजय दुबे ने बताया की हमने हमारे लिए बहुत ही महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है हम आगामी ग्यारह महीनों इंदौर को क्लीन सिटी के साथ ग्रीन सिटी भी बनाए लगभग २५ से ३० हज़ार रूफ टॉप आने वाले समय में देखने को मिलेंगे कोशिश यह भी है कि अगले दो से तीन कहने में इस काम को पूरा करेंगे और ग्यारह महीने में इस लक्ष्य को पूरा करेंगे ना केवल क्लीन सिटी बल्कि ग्रीन सिटी और सोलर सिटी भी बनाएँगे हम सोलर के साथ विंड पर भी काम करेंगे हर नागरिक से भी यह अपेक्षा है कर्मशियल  इंटिट्यूट से भी आशा करेंगे की वो सोलर का उपयोग करें और ऊर्जा की बचत करें पैसे की बचत करें और उससे जो पर्यावरण की रक्षा होती है उसे सुनिचित करें इंदौर को सर्वाधिक क्लीन सिटी के साथ ग्रीन और सोलर सिटी बनाए।